सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक तबादलों पर लगी रोक हटाने की मांग कैबिनेट बैठक में कुछ मंत्रियों ने भी उठाया था. इस दौरान सीएम ने बेहद जरूरी तबादलों के प्रस्ताव सीएम कोआर्डिनेशन में भेजने के लिए कहा था.
Trending Photos
भोपाल: मध्य प्रदेश में उपचुनाव से पहले तबादलों पर लगी रोक नहीं हटाई जाएगी. इस संबंध में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने स्पष्ट करते हुए कहा कि उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कभी भी किया जा सकता है. इसलिए तबादलों से प्रतिबंध हटाना उचिन नहीं होगा. सीएम ने यह भी कहा कि उपचुनाव बाद ही मंत्रियों को जिलों के प्रभार दिए जाएंगे.
जवानों के रक्त पर सियासत: BJP ने कहा कांग्रेसियों में रक्त की जगह पानी बहने लगा
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक तबादलों पर लगी रोक हटाने की मांग कैबिनेट बैठक में कुछ मंत्रियों ने भी उठाया था. इस दौरान सीएम ने बेहद जरूरी तबादलों के प्रस्ताव सीएम कोआर्डिनेशन में भेजने के लिए कहा था. बैठक में सीएम ने कहा कि तबादलों पर लगी रोक हटाने से चुनाव क्षेत्र में मंत्री काम नहीं कर पाएंगे. इसलिए पूरा फोकस चुनाव पर ही किया जाना चाहिए.
Watch Live TV-