एक बार फिर कड़ाके की ठंड के लिए तैयार हो जाइए, क्योंकि मध्यप्रदेश में अगले तीन से चार दिन में मौसम यू-टर्न लेगा और कड़ाके की ठंड के आसार बनेंगे. पढ़िए पूरी खबर....
Trending Photos
भोपाल: मध्य प्रदेश में एक बार फिर कड़ाके की ठंड का दौर शुरू होने के आसार हैं. मौसम विज्ञानियों के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत से रुखसत होने के बाद एक बार फिर हवा का रुख उत्तरी होने लगेगा. इससे सर्द हवाओं के कारण मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड का दौर शुरू होने के आसार बनेंगे.
ये भी पढ़ें: सफाईकर्मियों से बोले CM शिवराज- आप शहरों की सफाई करिए, मैं गुंडों-माफिया की करूंगा
फिलहाल दिन और रात के तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी होने लगी है. इसकी वजह उत्तर भारत में एक के बाद एक पहुंच रहे दो पश्चिमी विक्षोभ हैं. इनमें से एक अभी सक्रिय है, जबकि दूसरे सिस्टम के सात दिसंबर को उत्तर भारत के पहाड़ी क्षेत्रों में पहुंचने की संभावना है.
फिलहाल क्यों नहीं पड़ रही कड़ाके की ठंड
वर्तमान में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण पाकिस्तान और उससे लगे राजस्थान पर प्रेरित चक्रवात बन गया है. इससे हवाओं का रुख बार-बार बदलने लगा है. पूर्वी और दक्षिणी हवाओं के चलने के कारण दिन और रात के तापमान में धीरे-धीरे इजाफा होने लगा है, लेकिन अगले चार से पांच दिनों में मध्यप्रदेश में फिर से कड़ाके की ठंड का दौर शुरू हो सकता है.
सबसे ठंडा रहा रायसेन और मंडला
मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश का मौसम शुष्क रहा. सबसे कम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस मंडला और इतना ही रायसेन में दर्ज किया गया. वहीं राजधानी सहित प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर शनिवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई.
चार बड़े शहरों का अधिकतम तापमान
भोपाल में अधिकतम तापमान 31 डिग्री दर्ज हुआ, जबकि न्यूनतम 13 डिग्री सेल्सियस रहा.
इंदौर में अधिकतम तापमान 29 जबलपुर में 30 और ग्वालियर में 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें: मासूमों की कब्रगाह बना सागर मेडिकल कॉलेज, 3 महीने में 92 की मौत, जिम्मेदार मौन तो दोषी कौन?
ये भी पढ़ें: फसल बेच लौट रहा था किसान, बस में छूट गया बैग जिसमें थे 1.20 लाख रुपए, जानिए कैसे मिला वापस
MP WATCH LIVE TV