लगातार बदलते मौसम की वजह से मौसम विज्ञान विभाग ने निवाड़ी, टीकमगढ़, मंदसौर, नीमच में भी हल्की बारिश की संभावना जताई है. वही, इस दौरान होशंगाबाद, हरदा, देवास, भोपाल, विदिशा, सीहोर, सागर समेत कई जिलों में बादल छाए रहेंगे.
Trending Photos
संदीप भम्मरकर/भोपाल: मध्य प्रदेश के मौसम ने एक फिर करवट ली है. जिसकी वजह से आज प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो सकती है. मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक सोमवार को ग्वालियर, चंबल संभाग के कई जिलों में बारिश हो सकती है. जिसकी वजह से इन इलाकों में ठंड भी बढ़ जाएगी.
लड़की को भगा ले गया युवक, परिजन ने भतीजे को किया अगवा, कहा- लड़की लाओ और अपना लड़का ले जाओ
इन जिलों में हो सकती है हल्की बारिश
लगातार बदलते मौसम की वजह से मौसम विज्ञान विभाग ने निवाड़ी, टीकमगढ़, मंदसौर, नीमच में भी हल्की बारिश की संभावना जताई है. वही, इस दौरान होशंगाबाद, हरदा, देवास, भोपाल, विदिशा, सीहोर, सागर समेत कई जिलों में बादल छाए रहेंगे.
नीमच में कल पड़े थे ओले
रविवार को नीमच जिले के रतनगढ़, रामपुरा सहित कई इलाकों में बारिश के साथ ओले भी पड़े थे. जिसकी वजह से नीचले इलाकों में पानी लग गया था. रविवार को हुई इस बेमौसम बारिश की वजह से अफीम किसानों की चिंता बढ़ गई है. अगर एक दो बार बेमौसम बारिश हुई तो अफीम की फसल चौपट हो सकती है.
इन जिलों में ओले गिरने की संभावना
बारिश के साथ कुछ जिलों में ओले गिरने की संभावना भी बनी हुई है. मौसम विभाग के अनुसार चंबल संभाग के जिलों और ग्वालियर, गुना, नीमच, मंदसौर में ओले पड़ सकते हैं. इसे लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया.
http://Corona वैक्सीन के विरोध पर सीएम शिवराज ने जतायी हैरानी, बोले- कमाल है भाई
पिछले 24 घंटे का हाल
पिछले 24 घंटे की बात करें तो उज्जैन, ग्वालियर, इंदौर संभागों में बारिश दर्ज की गई है. ग्वालियर एवं गुना में घना कोहरा रहा. सबसे कम तापमान 07 डिग्री सेल्सियस मंडला में दर्ज किया गया.
इसलिए बदल रहा है मौसम का मिजाज
मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि अफगानिस्तान के पास शक्तिशाली पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है. इस वजह से अरब सागर से लेकर राजस्थान तक एक द्रोणिका लाइन (ट्रफ) बना हुआ है. लिहाजा मौसम का मिजाज बिगड़ा है और मध्य प्रदेश में बारिश की स्थिति बनी है.
गर्लफ्रेंड की मौत के बाद सिरफिरा हुआ आशिक!, प्रेमिका की छोटी बहन को कर दिया आग के हवाले, ये है वजह
MPPSC 2021 Notification: राज्य वन परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी, 111 पदों पर होगी भर्ती, जानें डिटेल
खुशखबरी: छत्तीसगढ़ से 24 लाख मीट्रिक टन चावल खरीदेगी केंद्र सरकार, भूपेश बघेल ने कही ये बात
WATCH LIVE TV-