जिला बनने की ऐसी खुशी! रमाशंकर गुप्त ने 20 साल बाद कटाई दाढ़ी, सड़कों पर उड़ा गुलाल, नाचे विधायक
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh966095

जिला बनने की ऐसी खुशी! रमाशंकर गुप्त ने 20 साल बाद कटाई दाढ़ी, सड़कों पर उड़ा गुलाल, नाचे विधायक

मनेंद्रगढ़ को जिला बनाए जाने की खुशी जनप्रतिनिधियों में भी देखने को मिली. बता दें कि स्थानीय विधायक गुलाब कमरो और विनय जायसवाल ने अपने समर्थकों के साथ सड़क पर उतरकर इसकी खुशी मनाई.

(image courtesy- bhaskar)

रायपुरः छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राज्य में 4 नए जिलों के गठन का ऐलान किया था. इन नए जिलों में मोहला-मानपुर, सक्ती, सारंगढ़-बिलाईगढ़ और मनेंद्रगढ़ शामिल हैं. नए जिलों का ऐलान होते ही संबंधित इलाकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. सीएम के ऐलान के साथ ही मनेंद्रगढ़ जिले में रहने वाले रमाशंकर गुप्त का संकल्प भी पूरा हुआ और उन्होंने पूरे 20 साल बाद दाढ़ी कटाई. इतना ही नहीं रमाशंकर गुप्त ने होली खेलकर इसकी खुशी भी मनाई. 

रमाशंकर गुप्त ने लिया था संकल्प
बता दें कि छत्तीसगढ़ जब मध्य प्रदेश का हिस्सा था, उसी वक्त से मनेंद्रगढ़ को जिला बनाने की मांग चल रही थी. हालांकि काफी कोशिशों के बाद भी सरकारें इस मांग को अनसुना करती रहीं. साल 2000 में जब मध्य प्रदेश से अलग होकर छत्तीसगढ़ नया राज्य बना तो उम्मीद थी कि उस वक्त मनेंद्रगढ़ को जिला बनाया जाएगा. हालांकि ऐसा नहीं हुआ. भास्कर की खबर के अनुसार, शहर के सामाजिक कार्यकर्ता रमाशंकर गुप्त ने साल 2000 में ही संकल्प लिया था कि जब तक मनेंद्रगढ़ को जिला घोषित नहीं किया जाता, वह अपनी दाढ़ी नहीं कटाएंगे!

साल 2000 में लिए इस संकल्प को 20 साल गुजर गए. अब जाकर सरकार ने मनेंद्रगढ़ के लोगों की मांग मानी है. यही वजह है कि बीते 20 सालों में संकल्प के चलते रमाशंकर गुप्त भी दाढ़ी नहीं कटा पाए. लोगों ने कई बार उनसे आग्रह किया कि वह अपनी दाढ़ी कटवा लें लेकिन संकल्प के पक्के रमाशंकर गुप्त ने दाढ़ी नहीं कटवाई.

रविवार को जब मनेंद्रगढ़ को जिला बनाने का ऐलान हुआ तो वैसे ही शहर में लोग सड़कों पर उतरकर खुशियां मनाने लगे. कई लोग रमाशंकर गुप्त के घर पहुंचे और उन्हें मनेंद्रगढ़ के जिला बनने की बधाईयां दीं और साथ ही दाढ़ी कटवाने की अपील की. जिस पर रमाशंकर ने सहमति दे दी और घर पर ही हजाम को बुलाकर रमाशंकर गुप्त की दाढ़ी काटी गई. इसके बाद लोगों ने गुलाल लगाकर रमाशंकर गुप्त को उनका संकल्प पूरा होने और मनेंद्रगढ़ को जिला बनाए जाने की खुशी मनाई. 

मनेंद्रगढ़ को जिला बनाए जाने की खुशी जनप्रतिनिधियों में भी देखने को मिली. बता दें कि स्थानीय विधायक गुलाब कमरो और विनय जायसवाल ने अपने समर्थकों के साथ सड़क पर उतरकर इसकी खुशी मनाई. दोनों विधायक समर्थकों संग होली खेलते और ढोल की थाप पर नाचते नजर आए. 

Trending news