छत्तीसगढ़ में शीतलहर, आने वाले दिनों में और गिर सकता है पारा
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh616530

छत्तीसगढ़ में शीतलहर, आने वाले दिनों में और गिर सकता है पारा

रायपुर में भी रात का तापमान गुरुवार के मुकाबले साढ़े 3 डिग्री कम होकर 16 पर पहुंचा, वहीं आज सुबह 11 डिग्री तापमान है.

फाइल फोटो

रायपुर: पूरे प्रदेश में अचानक ठंड बढ़ गई है, उत्तरी छत्तीसगढ़ भी कड़ाके की ठंड और शीतलहर की चपेट में आ गया है, पेंड्रा में पारा गिरकर 6 डिग्री और अंबिकापुर में 7 डिग्री पर पहुंच गया है, जबकि राजधानी रायपुर में भी रात का तापमान गुरुवार के मुकाबले साढ़े 3 डिग्री कम होकर 16 पर पहुंचा, वहीं आज सुबह 11 डिग्री तापमान है, शुक्रवार को दिन में भी ठंडी हवा चली, जिससे शाम को कंपकंपी छूटने लगी, मौसम विभाग ने अब रात के तापमान में तेज गिरावट और एक-दो दिन में सभी जगह तेज ठंड पड़ने के आंशका जताई है.

बता दें कि देश के उत्तरी हिस्से से आ रही शुष्क और ठंडी हवा के कारण प्रदेश अचानक ठंड की चपेट में आया है, अगले तीन दिन तक तापमान में लगातार गिरावट के पूरे आसार हैं, अभी उत्तरी छत्तीसगढ़ में तापमान सामान्य से 5 डिग्री तक नीचे हो गया है, इस वजह से सरगुजा और बिलासपुर संभाग का अधिकांश हिस्सा शीतलहर की चपेट में आ गया है, मैदानी इलाकों में बिलासपुर शहर में रात का तापमान 12 डिग्री के करीब पहुंचा, दुर्ग और राजनांदगांव में रात का तापमान 13 से 14 डिग्री के बीच है, मौसम विशेषज्ञों के अनुसार आज और रविवार रात भी तापमान में कमी होगी और ठंड बढ़ने का सिलसिला जारी रहेगा, जिससे मैदानी इलाकों में अगले दो दिन तक जोरदार ठंड के आसार हैं.

Trending news