बर्फीली हवाओं से ठिठुरे मध्य प्रदेश के ये जिले, दतिया में पारा 2 डिग्री तक लुढ़का
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh818060

बर्फीली हवाओं से ठिठुरे मध्य प्रदेश के ये जिले, दतिया में पारा 2 डिग्री तक लुढ़का

सोमवार से मध्य प्रदेश के तापमान में अधिक गिरावट  शुरू हो गई है. कई जिले शीतलहर की चपेट में आ गए हैं. मौसम विज्ञानिकों के अनुसार राज्य में लगभग 15 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से सर्द हवाएं चल रही हैं

सांकेतिक तस्वीर

ग्वालियर: उत्तर भारत में हो रही बर्फबारी का असर मध्य प्रदेश में भी दिखाई दे रहा है. सर्द हवाओं के कारण पूरा प्रदेश ठिठुर रहा है. मौसम विभाग की मानें तो जनवरी तक सर्दी इसी तरह सितम ढाहने वाली है. प्रदेश के 25 शहरों में तापमान 3 से 10 डिग्री के बीच रहा.

ये भी पढ़ें-पुजारी बैंड बाजों के साथ पहुंचा कलेक्ट्रेट, प्रशासन के लिए सदबुद्धि अनुष्ठान कर रहे

सोमवार से मध्य प्रदेश के तापमान में अधिक गिरावट  शुरू हो गई है. कई जिले शीतलहर की चपेट में आ गए हैं. मौसम विज्ञानिकों के अनुसार राज्य में लगभग 15 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से सर्द हवाएं चल रही हैं, जिसके कारण धूप निकलने बाद भी ठंड का एहसास कम नहीं हो रहा है.

ये भी पढ़ें-बेखौफ वसूली कर रहे थे पुलिसकर्मी, ट्रक क्लीनर बनकर पहुंचे IPS, उनसे ही मांग लिए पैसे, फिर...

बता दें कि दतिया और ग्वालियर में कड़ाके की सर्दी पड़ने से लोग परेशान हैं. दतिया में रात का तापमान करीब 2.6 डिग्री दर्ज किया गया. तो वहीं ग्वालियर में भी तापमान 3.8 डिग्री रहा. दिनभर करीब 10 किमी की रफ्तार से ठंडी हवाएं चलीं.

वहीं वहीं इंदौर में दो दिन से लगातार तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. जिले के तापमान में 2 दिन के अंदर 7 डिग्री गिरावट दर्ज की गई है. इसके साथ ही शीत लहर का प्रकोप भी तेजी से बढ़ा है. इंदौर में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री दर्ज किया गया है. वहीं अधिकतम तापमान 19 डिग्री के आसपास रहा.

ये भी पढ़ें-पबजी गेम खेलने के लिए पोते ने दादी के खाते से उड़ाए डेढ़ लाख, बड़ी चालाकी से लगाया चूना

मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि 3 जनवरी की रात से हिमालय और उसके आसपास के मैदानी इलाकों में पश्चिमी हवाएं चलेंगी. जिसके कारण अगले 3 दिन बाद न्यूनतम तापमान में 3 से 5 डिग्री की बढ़ोत्तरी की साथ ही उत्तरी गरज-चमक/ओलावृष्टि के साथ कुछ स्थानों स्थानों पर बारिश हो सकती है.

जिलेवार तापमान-

  • दतिया में 2.9 डिग्री
  • पचमढ़ी में 5 डिग्री
  • दमोह में 8.2 डिग्री
  • खजुराहो में 7.6 डिग्री
  • मंडला में 9 डिग्री 
  • नौगांव में 5.8 डिग्री
  • रीवा में 9.4 डिग्री
  • सागर में 8.5 डिग्री 
  • सतना में 9.6 डिग्री
  • टीकमगढ़ में 8 डिग्री
  • धार में 6.0 डिग्री
  • गुना में 5.5 डिग्री 
  • ग्वालियर में 3.8 डिग्री
  • इंदौर में 8.8 डिग्री
  • खरगोन में 6.8 डिग्री
  • रायसेन में 5.5 डिग्री 
  • राजगढ़ में 7.6 डिग्री
  • रतलाम में 6.8 डिग्री 
  • शाजापुर में 7.1 डिग्री 
  • उज्जैन में 8.5 डिग्री 
  • भोपाल में10.1 डिग्री 
  • जबलपुर में 11 डिग्री 
  • छिंदवाड़ा में11.2 डिग्री

 

 

Watch LIVE TV-

Trending news