प्रचार में जमकर नाचने लगे नेताजी, अचानक बिगड़ी तबीयत तो डॉक्टर प्रत्याशी ने किया इलाज
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh771833

प्रचार में जमकर नाचने लगे नेताजी, अचानक बिगड़ी तबीयत तो डॉक्टर प्रत्याशी ने किया इलाज

छत्तीसगढ़ में पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन के बाद खाली हुई मरवाही सीट पर उपचुनाव होने जा रहा है. इस चुनाव को लेकर अनोखे रंग देखने को मिल रहे हैं. कोई मांदर की थाप पर नाच रहा है, तो कोई जनता को लुभाने के अलग तरीके निकाल रहा है. ऐसी ही तस्वीर आबकारी मंत्री कवासी लखमा की सामने आई है.

नाचते हुए मंत्री कवासी लखमा की बिगड़ी तबीयत

मरवाही: छत्तीसगढ़ में पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन के बाद खाली हुई मरवाही सीट पर उपचुनाव होने जा रहा है. इस चुनाव को लेकर अनोखे रंग देखने को मिल रहे हैं. कोई मांदर की थाप पर नाच रहा है, तो कोई जनता को लुभाने के अलग तरीके निकाल रहा है. ऐसी ही तस्वीर आबकारी मंत्री कवासी लखमा की सामने आई है. जिसे देख जनता भी हैरान रह गई. 

ये भी पढ़ें: उपचुनाव से पहले घिर गए जीतू पटवारी, इस मामले में मिल गया EC से नोटिस

दरअसल गांव में प्रचार के दौरान जब मांदर बज रहा था तो आबकारी मंत्री कवासी लखमा खुद को रोक नहीं सके और मांदर की थाप पर नाचने लगे, उन्हें देखकर ग्रामीण भी उत्साहित हो गए, लेकिन  कवासी लखमा काफी देर तक नाचते रहे. मगर अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद  कांग्रेस के प्रत्याशी डॉक्टर धुव्र ने ही उनका इलाज कर दिया.  डॉक्टर साहब ने तत्काल अपने प्रचार वाहन में रखें स्टेथिसकोप  एवं बीपी ऑपरेटर को लेकर उनकी जांच शुरू कर दी.  कुछ देर बाद मंत्री को जब आराम लगा तो वह प्रचार अभियान में निकल गए.

जोगी परिवार का गढ़ है मरवाही
यहां 2001 के उपचुनाव में अजीत जोगी के विधायक बनने के बाद से ही 2003, 2008, 2013 और 2018 चुनाव में भी जोगी परिवार का ही कब्जा रहा है.साल 2013 विधानसभा चुनाव में अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी ने कांग्रेस से चुनाव जीत कर सीट पर लड़ कर कब्जा किया था. फिर साल 2016 में अमित जोगी और कांग्रेस पार्टी में हुए विवाद के बाद अजीत जोगी ने पार्टी से अलग होते हुए राज्य की अलग क्षेत्रीय पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) का निर्माण किया. 2018 चुनाव में फिर जनता कांग्रेस की ओर से अजीत जोगी चुनाव जीत कर विधायक बने.

WATCH LIVE TV: 

 

Trending news