मंत्री मोहन यादव कोरोना पॉजिटिव, सिंधिया के मालवा दौरे पर थे साथ, कई अन्य BJP नेताओं से भी मिले
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh730971

मंत्री मोहन यादव कोरोना पॉजिटिव, सिंधिया के मालवा दौरे पर थे साथ, कई अन्य BJP नेताओं से भी मिले

बीते सोमवार को भाजपा का एक युवा नेता कोरोना पॉजिटिव आया था. इस युवा नेता ने कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के ठीक पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया, मोहन यादव और अनिल फिरोजिया के साथ सेल्फी भी ली थी. अगले ही दिन डॉ मोहन यादव में कोरोना संक्रमण की पुष्टि भी हो गई है.

मंत्री मोहन यादव (L), ज्योतिरादित्य सिंधिया (R).

भोपाल: मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. आपको बता दें कि मोहन यादव एक दिन पहले ही ज्योतिरादित्य सिंधिया और अन्य भाजपा नेताओं के साथ कई कार्यक्रमों में शामिल हुए थे. मोहन यादव ने ट्वीट में लिखा, ''मेरा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. इसलिए अरविंदो हॉस्पिटल आ गया हूं. वैसे बाबा महाकाल की कृपा से मैं स्वस्थ हूं.''

16 सीटें जीतने के लिए ग्वालियर-चंबल संभाग में तीन दिन तक डेरा डालेगी BJP, सिंधिया भी पहली बार जाएंगे

इससे पहले बीते सोमवार को भाजपा का एक युवा नेता कोरोना पॉजिटिव आया था. इस युवा नेता ने कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के ठीक पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया, मोहन यादव और अनिल फिरोजिया के साथ सेल्फी भी ली थी. तब शक जताया गया था कि युवा नेता के संपर्क में आने वाले अन्य भाजपा नेताओं को भी कोरोना संक्रमण हो सकता है. अगले ही दिन डॉ मोहन यादव में कोरोना संक्रमण की पुष्टि भी हो गई है.

बिजली कटौती को लेकर कांग्रेस ने शिवराज सरकार को घेरा, पूछा- कोरोना काल में क्यों थमाए लंबे चौड़े बिल?

आपको बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया मध्य प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को इंदौर पहुंचे थे. यहां उन्होंने भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान कोरोना पॉजिटव पाया गया युवा भाजपा नेता भी सिंधिया के कार्यक्रमों में मौजूद था. सिंधिया इंदौर से उज्जैन पहुंचे थे और महाकाल की शाही सवारी में शामिल हुए थे. वह शाम को मंत्री तुलसी राम सिलावट के साथ पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन से भी मिलने पुहंचे थे.

WATCH LIVE TV

Trending news