मध्यप्रदेश और संयुक्त अरब अमीरात के बीच होगा स्टूडेन्ट्स एक्सचेंज प्रोग्राम: जीतू पटवारी
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh575247

मध्यप्रदेश और संयुक्त अरब अमीरात के बीच होगा स्टूडेन्ट्स एक्सचेंज प्रोग्राम: जीतू पटवारी

संयुक्त अरब अमीरात के लुईस हॉल ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार के साथ स्टूडेन्ट्स एक्सचेंज प्रोग्राम पर अमल करने से दोनों देश लाभांवित होंगे.

(फाइल फोटो)

भोपाल: उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने बुधवार को लंदन में कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर मैथमेटिक्स में संयुक्त अरब के शिक्षा मंत्रालय के करीकुलम डेवलपमेंट की प्रमुख हेले हलुज और लूईस हॉल से स्टूडेन्ट्स एक्सचेंज प्रोग्राम की संभावनाओं पर विस्तृत चर्चा की. जीतू पटवारी ने विभिन्न देशों के शिक्षाविदो् से डिजिटल लर्निंग एवं टीचिंग, मूल्यांकन में व्यवसायिक दक्षता, क्लास रूम में सुधार तथा शिक्षण और सीखने की प्रक्रिया में प्रौद्योगिकी के बेहतर उपयोग की संभावनाओं पर बातचीत की. संयुक्त अरब अमीरात के लुईस हॉल ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार के साथ स्टूडेन्ट्स एक्सचेंज प्रोग्राम पर अमल करने से दोनों देश लाभांवित होंगे.

 

मंत्री जीतू पटवारी ने चर्चा के दौरान कहा कि मध्यप्रदेश में गुणात्मक एवं रोजगारोन्मुखी शिक्षा को बढ़ावा देने और शिक्षण संस्थाओं में अध्यापन कार्य के सुदृढ़ीकरण के लिये सभी संभावित नवाचार किये जायेंगे. उन्होंने कहा कि इस प्रोग्राम से न केवलविद्यार्थियों का देश की समृद्ध संस्कृति से परिचय होगा, बल्कि राष्ट्रीय एकता और भाईचारे को सुदृढ़ बनाने में भी सहायता मिलेगी. इस अवसर पर आयुक्त उच्च शिक्षा राघवेन्द्र सिंह और मध्यप्रदेश निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग के अध्यक्ष एमएस परिहार भी मौजूद थे.

Trending news