MP:'विमन सेफ्टी' को लेकर सारी कवायदें फेल, दबंगों ने सरेराह मजदूर महिला को पीटा, नहीं हुई FIR
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh732681

MP:'विमन सेफ्टी' को लेकर सारी कवायदें फेल, दबंगों ने सरेराह मजदूर महिला को पीटा, नहीं हुई FIR

एक मजदूर महिला को दबंगों ने उसके घर के सामने ही पीट दिया. महिला 4 दिन तक फरियाद लेकर भटकती रही. महिला का एक वीडियो वायरल हुआ जिसके बाद आज उसकी एफआईआर दर्ज हुई है. 

वीडियो वायरल होने के बाद 4 दिन में दर्ज हुई FIR

बैतूल: बैतूल जिले में महिला सशक्तिकरण को लेकर पुलिस की सारी मुहिम नाकाम साबित हो रही है. जहां एक तरफ बैतूल SP ने महिलाओं के लिए संगवारी मोबाइल शुरू की है, जिसमें महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों पर तत्काल कार्रवाई का दावा किया जा रहा है.तो दूसरी ओर एक मजदूर महिला को दबंगों ने उसके घर के सामने ही पीट दिया. महिला 4 दिन तक फरियाद लेकर भटकती रही. महिला का एक वीडियो वायरल हुआ जिसके बाद आज उसकी एफआईआर दर्ज हुई है. 

ये भी पढ़ें-भोपाल: दहेज के लालची शौहर ने Whatsapp कॉल पर बीवी को दे दिया तीन तलाक

बताया जा रहा है कि आशा बेले नाम की ये महिला अपनी दो बेटियों के साथ सारणी थाना इलाके के शोभापुर क्लब कालोनी में रहती है और पेशे से एक मजदूर है.16 अगस्त को महिला का वार्ड पार्षद के भाई से कुत्ते को लेकर विवाद हो गया था, जिसके बाद पार्षद और उसके दबंग भाई ने महिला को सरे राह पीटना शुरू कर दिया. महिला का कहना है कि वो इसकी रिपोर्ट दर्ज करवाने पुलिस चौकी पहुंची तो उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई. जिसके बाद महिला थाने और एसपी दफ्तर तक भी पहुंची लेकिन उसकी कोई मदद नहीं की गई. 

इस घटना का वीडियो वायरल हुआ जिसके बाद आज एसपी ने महिला को बैतूल तलब किया है जबकि आरोपियों की गिरफ्तारी अब तक नहीं हो सकी है. जानकारी के मुताबिक पिटाई करने वाला जोगेंद्र तोमर भाजपा का बलॉक प्रभारी है. जबकि उसकी बहु उस इलाके की पार्षद है. 

आपको बता दे कि बैतूल एसपी ने हाल ही में महिलाओं के लिए संगवारी मोबाइल शुरू की है. बावजूद इसके महिला सरेराह पिटती रही और उसकी एफआईआर तक दर्ज नही हुई. आज महिला के बैतूल पहुंचने पर अफसरों ने जानकारी दी कि उसकी एफआईआर दर्ज कर ली गयी है, हालांकि आरोपी अब भी पकड़े नहीं जा सके हैं.

Watch LIVE TV-

Trending news