Mission 2023 : जिस RSS को हमेशा टारगेट करती है कांग्रेस, अब उसी के फॉर्मूले पर चल पड़ी
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh845339

Mission 2023 : जिस RSS को हमेशा टारगेट करती है कांग्रेस, अब उसी के फॉर्मूले पर चल पड़ी

मध्य प्रदेश में मंगलवार को कांग्रेस ने सोशल मीडिया वारियर्स अभियान शुरू किया गया है. पढ़िए पूरी खबर....

Mission 2023 : जिस RSS को हमेशा टारगेट करती है कांग्रेस, अब उसी के फॉर्मूले पर चल पड़ी

भोपाल: बीजेपी (bjp) के बाद अब कांग्रेस (congress) भी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अपनी पकड़ मजबूत करने में जुट गई है. कांग्रेस ने पांच लाख 'सोशल मीडिया वारियर' तैयार करने के मकसद से एक दिन पहले सोमवार को 'जॉइन सोशल मीडिया अभियान' ('Join Congress Social Media) शुरू किया है. जिसके बाद मंगलवार यानी आज इसे मध्य प्रदेश में भी लॉन्च किया गया है. इस अभियान को लेकर माना जा रहा है कि कांग्रेस भी अब संघ की तर्ज पर अपना संगठन तैयार करने में जुट गई है. इस अभियान के जरिए कांग्रेस का युवाओं पर ज्यादा से ज्यादा फोकस है. 

बता दें कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने पिछले कुछ समय से युवाओं पर ज्याद फोकस किया है. सोशल मीडिया के बढ़ते दौर में संघ की विचारधारा से किशोर और युवा वर्ग को जोड़ने के लिए संघ लंबे समय से काम कर रहा है. इसके लिए प्रत्येक प्रांत में कॉलेज छात्रों के शिविर लगाए जा रहे हैं. प्रत्येक शिविर के लिए एक साल पहले से युवाओं को चिह्नित कर उन्हें तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में लाया जा रहा है. ऐसे में माना जा रहा है कि जिस तरह संघ का यूथ पर फोकस कर रहा है, ठीक उसी की राह पर अब कांग्रेस चल पड़ी है.  

क्या है कांग्रेस का प्लान
अभियान की शुरुआत करते हुए कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि 14 से 18 साल के नौजवानों पर पार्टी का फोकस रहेगा, क्योंकि यह वह उम्र होती है, जब सीखने समझने और विचारों की शक्ति अमलीजामा पहनना शुरू करती है. इसलिए हमने एनएसयूआई और यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को जोड़ा है. पार्टी का उद्देश्य है कि इस अभियान से जुड़कर 14 साल से 18 साल के नौजवान देश में ज्वलंत मुद्दों के परिपेक्ष में अपने विचार व्यक्त करने की आदत डालें. 

 ये भी पढ़ें: दुनिया के लिए मिसाल है भारत का यह गांव, हर घर में सौर ऊर्जा से पकता है खाना, और भी बहुत कुछ...

सज्जन सिंह वर्मा ने RSS को लेकर क्या कहा?
पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने 'आरएसएस का उदाहरण देते हुए कहा कि 'यह जो RSS वाले युवाओं को गलत ट्रैक पर ले जाते हैं, उन्हें धर्म और मजहब की ओर ले जाते हैं. कांग्रेस का फोकस है कि नौजवान गलत दिशा में न जाकर सोशल मीडिया वारियर बने और अपने विचार रखे.' सज्जन सिंह वर्मा ने अपील करते हुए कहा कि भाजपा की विभाजनकारी नीतियों को जवाब देने के लिए कांग्रेस सोशल मीडिया से जुड़ें.'

बीजेपी ने किया पलटवार
कांग्रेस के जॉइन सोशल मीडिया अभियान पर बीजेपी ने तंज कसा है. बीजेपी के प्रदेश महामंत्री शारदेंदु तिवारी ने कहा कि कांग्रेस के फोकस के हिसाब से यह बात साफ हो रही है कि कांग्रेस 2023 नहीं 2028 चुनाव की तैयारी कर रही है, क्योंकि इनका जिस उम्र पर फोकस है, वो 2023 में वोटर नहीं होगा. ऐसे में लग रहा है कि कांग्रेस 2023 के चुनाव से ही पहले अपनी हार स्वीकार कर चुकी है. कांग्रेस के नेताओं की जो मानसिकता है, वो देश विरोधियों को सम्मान देते हैं. देश विरोधियों के साथ खड़े होते हैं. ऐसे में 14 से 18 साल के युवाओं को कांग्रेस बहलाकर गलत दिशा में ले जाने में जुटी है, जो भाजपा होने नहीं देगी. सज्जन सिंह वर्मा के आरोपों पर बीजेपी का कहना है कि संघ और बीजेपी युवाओं को गलत दिशा में नहीं ले जाती बल्कि राष्ट्रवाद का पाठ पढ़ाती है. 

ये भी पढ़ें: BJP को टक्कर देने के लिए कांग्रेस बनाएगी 5 लाख सोशल मीडिया वॉरियर्स, कैम्पेन लॉन्च

ये भी पढ़ें: MP के लाखों ग्रामीणों के लिए खुशखबरी! इस नुकसान की भरपाई करेगी सरकार, आज होगा फैसला

WATCH LIVE TV

Trending news