मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक 9वीं, 10वीं और 11वीं में किसी भी नाम के प्रथम वर्ड के संशोधन की अनुमति नहीं होगी.
Trending Photos
भोपाल: मध्य प्रदेश बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले लाखों छात्रों के लिए बड़ी खबर है. जिन छात्रों के परीक्षा आवेदन-पत्र में नाम, जन्मतिथि, फोटो, विषय, माध्यम, लिंग आदि गलतियां हैं, वे 20 फरवरी तक इसमें सुधार कर सकते हैं. इसके लिए छात्रों को 20 फरवरी तक 25 रुपए और 5 मार्च तक 300 रुपए देने होंगे.
झटका! EPFO पर घटाई जा सकती है ब्याज दर, 4 मार्च को होगा फैसला
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक 9वीं, 10वीं और 11वीं में किसी भी नाम के प्रथम वर्ड के संशोधन की अनुमति नहीं होगी. कक्षा 9वीं, 10वी, 12वीं में केवल अन्य राज्य या बोर्ड से उत्तीर्ण एवं अनुत्तीर्ण छात्रों में छात्र, पिता, माता के नाम, जन्मतिथि एवं फोटो में से दो से अधिक श्रेणी में संशोधन की अनुमति नहीं होगी.
वहीं, कक्षा 12वीं में अन्य राज्य या बोर्ड से उत्तीर्ण, अनुत्तीर्ण छात्रों को छोड़कर शेष छात्रों को नाम, पिता के नाम, माता के नाम से संशोधन की अनुमति नहीं होगी. वर्ष 2०21 की परीक्षा में परीक्षा केन्द्र पर किसी भी प्रकार का संशोधन माध्यम, विषय परिवर्तन मान्य नहीं किया जायेगा.
पेट्रोल-डीजल और LPG के बाद अब मध्य प्रदेश वालों को लग सकता है बिजली का 'करंट', जानें
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश बोर्ड की तरफ से 10वीं की परीक्षाएं 30 अप्रैल से, जबकि 12वीं की परीक्षाएं 1 मई से आयोजित की जाएंगी. परीक्षा की तारीखों का ऐलान बोर्ड द्वारा पहले ही किया जा चुका है. हालांकि बोर्ड द्वारा अभी विस्तृत टाइम टेबल नहीं जारी किया गया है. लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि बोर्ड द्वारा विस्तृत टाइम टेबल मार्च के दूसरे सप्ताह तक जारी किया जाएगा.
CBSE CTET Answer Key 2021: गलत प्रश्न पर ऐसे दर्ज करें ऑब्जेक्शन
वुमन टीम इंडिया की तेज गेंदबाज का घरेलू क्रिकेट में कारनामाः दो दिन में जड़े दो दोहरे शतक
WATCH LIVE TV-