MP: 10वीं/12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा का टाइम टेबल जारी, यहां देखें डिटेल्स
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh861320

MP: 10वीं/12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा का टाइम टेबल जारी, यहां देखें डिटेल्स

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश बोर्ड की तरफ से 10वीं की परीक्षा 30 अप्रैल से, जबकि 12वीं की परीक्षाएं एक मई से आयोजित की जाएंगी. इस बार बोर्ड की परीक्षा पिछले वर्ष की अपेक्षा सुबह 1 घंटे पहले शुरू होगी. यानि कि 9 बजे की बजाय परीक्षा 8 बजे से आयोजित की जाएगी. 

MP: 10वीं/12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा का टाइम टेबल जारी, यहां देखें डिटेल्स

नई दिल्ली. मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) ने 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान कर दिया है. जिसके मुताबिक 10वीं और 12वीं के नियमित छात्रों की परीक्षा 17 अप्रैल से 27 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी. जबकि हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी सहित पूर्व प्राथमिक परीक्षार्थियों के प्रैक्टिकल एग्जाम 30 अप्रैल से 18 मई तक आयोजित किए जाएंगे.

MP निकाय व पंचायत चुनाव: कलेक्टरों को इलेक्शन मोड में आने का निर्देश, तारीखों का ऐलान जल्द

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश बोर्ड की तरफ से 10वीं की परीक्षा 30 अप्रैल से, जबकि 12वीं की परीक्षाएं एक मई से आयोजित की जाएंगी. इस बार बोर्ड की परीक्षा पिछले वर्ष की अपेक्षा सुबह 1 घंटे पहले शुरू होगी. यानि कि 9 बजे की बजाय परीक्षा 8 बजे से आयोजित की जाएगी. 

वहीं, इस बार यदि शासन द्वारा कोई सार्वजनिक या स्थानीय अवकाश घोषित किया जाता है, तो भी परीक्षाएं यथावत कार्यक्रमानुसार संपन्न होंगी. इसके अलावा शारीरिक प्रशिक्षण परीक्षा (द्विवर्षीय पाठ्यक्रम) और डीपीएसई परीक्षा (द्विवर्षीय पाठ्यक्रम) 30 अप्रैल से 11 मई तक आयोजित की जाएगी. 

MahaShivratri 2021: महाशिवरात्रि पर भूल कर भी न चढ़ाएं भोलेनाथ को ये फूल, जानिएं क्यों?

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश बोर्ड की तरफ से इस बार कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से इस बार अभी तक ऑफलाइन कक्षाएं नहीं लग पाई हैं. जिसकी वजह से परीक्षा देर से आयोजित की जा रही है. 

WATCH LIVE TV

Trending news