सरकार ने जानकारी दी कि कोरोना महामारी में प्रवासी मजदूरों के लिए ट्रेनें चलाने में 7 करोड़ रुपए खर्च किए गए.
Trending Photos
भोपालः मध्य प्रदेश सरकार मंगलवार 2 मार्च को बजट पेश करने जा रही है. उससे पहले वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने आज विधानसभा में आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया. आर्थिक सर्वेक्षण में सरकार ने पिछले साल के मुकाबले सकल घरेलू उत्पाद में कमी का अंदेशा जताया. वित्तीय वर्ष 2019-20 की तुलना में वित्तीय वर्ष 2020-21 में इसमें 3.37 फीसदी की कमी आई है.
प्रति व्यक्ति आय भी घटी
आर्थिक सर्वेक्षण के मुताबिक राज्य में प्रति व्यक्ति आय में भी कमी देखी गई है. वित्तीय वर्ष 2019-20 में प्रति व्यक्ति आय 62,236 रुपए सालाना थी. जो कि वित्तीय वर्ष 2020-21 में घटकर 58,425 रुपए सालाना हो गई है. सरकार का अनुमान है कि मौजूदा वित्तीय वर्ष में प्रदेश की कुल जीडीपी 5,60,845 करोड़ रुपए रहेगी.
किसानों को बिना ब्याज के Loan देगी बघेल सरकार, जानें कृषि क्षेत्र के लिए बजट में हुए 10 बड़े ऐलान?
2019-20 में राज्य का घाटा 18942.39 करोड़ रुपए था वहीं 2020-21 में प्राथमिक घाटा 30899.42 करोड़ रुपए होने का अनुमान लगाया गया है. राज्य के खनन राजस्व में 15.85% की कमी रही है. आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट में सरकार ने कोरोना काल में खर्च की गई राशि का भी जिक्र किया है. सरकार ने जानकारी दी कि कोरोना महामारी में प्रवासी मजदूरों के लिए ट्रेनें चलाने में 7 करोड़ रुपए खर्च किए गए.
इन सेक्टर्स को हुआ नुकसान
वित्त मंत्री ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते वित्तीय वर्ष 2019-20 के दौरान पर्यटन क्षेत्र में बड़ा आर्थिक नुकसान हुआ है. वहीं सूक्ष्म, लघु और मध्यम (MSME) उद्योग सेक्टर को भी तगड़ा झटका लगा है. वित्तीय वर्ष 2018-19 में प्रदेश में रजिस्टर्ड MSME उद्योगों की संख्या 2.98 लाख थी जो वर्ष 2019-20 में घट कर 2.88 लाख रह गई. खनिज से सरकार की आय में भी 27.4% की बड़ी कमी आई है. सरकार को 2019-20 में खनिज से 1798.3 करोड़ रुपए का राजस्व मिला जबकि वित्तीय वर्ष 2018-19 में यह 2476.58 करोड़ था.
निकाय चुनाव के लिए BJP ने घोषित की प्रभारियों की लिस्ट, यहां देखें पूरी लिस्ट
वित्त मंत्री ने बताया कि प्राकृतिक आपदाओं के कारण फसल नष्ट होने पर किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से सहायता देने के लिए 2020-21 में 799.00 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया था. जिसमें से 620.83 करोड़ रुपए खर्च किए जा चुके हैं. वहीं 179.17 करोड़ रुपए अभी तक नहीं बांटे जा सके हैं.
विपक्ष ने साधा सरकार पर निशाना
वहीं विधानसभा में पेश की गई आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट 2020- 21 में प्रदेश की घटी सकल घरेलू उत्पाद और प्रतिव्यक्ति आय में कमी को लेकर विपक्ष ने सरकार पर निशाना साधा. विपक्ष ने इसे सरकार की विफलता बताया है. पूर्व मंत्री प्रियव्रत सिंह ने आरोप लगाया कि बिना रॉयल्टी के सरकार को माफिया चपत लगा रहे हैं. प्रदेश में अलग-अलग माफिया हावी है.
वहीं बीजेपी विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया का कहना है कि कोरोना के कहर के बीच प्रदेश सरकार ने जनता की भलाई कैसे की है सब जानते है. कांग्रेस को सिर्फ हर जगह राजनीति दिखती है. जनता हित मे कदम उठाए गए और आगे भी उठाए जाएंगे. अब धीरे -धीरे कोरोना खत्म हो रहा है, जिससे विकास रफ्तार पकड़ेगा.