किसानों को बिना ब्याज के Loan देगी बघेल सरकार, जानें कृषि क्षेत्र के लिए बजट में हुए 10 बड़े ऐलान?
Advertisement

किसानों को बिना ब्याज के Loan देगी बघेल सरकार, जानें कृषि क्षेत्र के लिए बजट में हुए 10 बड़े ऐलान?

इनमें सबसे बड़ा ऐलान किसानों को बिना ब्याज के अल्पकाल के लिए लोन दिए जाने को लेकर माना जा रहा है. 

किसानों को बिना ब्याज के Loan देगी बघेल सरकार, जानें कृषि क्षेत्र के लिए बजट में हुए 10 बड़े ऐलान?

रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा में राज्य का 21वां (Chhattisgarh Budget FY 2021-22) और अपनी सरकार का तीसरा बजट पेश कर दिया है. बजट में किसानों के लिए कई बड़े ऐलान किए गए हैं. इनमें सबसे बड़ा ऐलान किसानों को बिना ब्याज के अल्पकाल के लिए लोन दिए जाने को लेकर माना जा रहा है. इसके तहत सरकार किसानों को अल्पकाल के लिए बिना ब्याज के लोन देगी. इसके लिए 5,900 करोड़ का बजट रखा गया है. इसके अलावा भी बघेल सरकार ने किसानों के लिए कई 9 बड़े ऐलान किए हैं. जानें यहां...

Chhattisgarh Budget 2021-22: भूपेश बघेल ने पेश किया 97,106 करोड़ का बजट, जानें बड़ी बातें

1- बघेल सरकार ने वीन सिंचाई योजनाओं हेतु नवीन मद में 300 करोड़ का प्रावधान किया है.

2- नदियों के किनारे खेतों को सिंचाई की सुविधा के लिए विद्युत लाईन के विस्तार के लिए भी प्रावधान किया गया है. 

3- राजीव गांधी किसान न्याय योजना हेतु 5,703 करोड़ का प्रावधान किया गया है. जबकि कृषक जीवन ज्योति योजना अंतर्गत 2,500 करोड़ का प्रावधान किया गया है. 

Army Rally 2021: मप्र और छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए आखिरी मौका, जल्द करें आवेदन 

4- कृषि पंपों के ऊर्जीकरण हेतु 150 करोड़, सौर सुजला अंतर्गत 530 करोड़ का प्रावधान किया गया है. 

5- सिंचाई की 4 वृहद परियोजनाओं अरपा भैसाझार, केलो, राजीव समोदा व्यपवर्तन एवं सांदूर हेतु 152 करोड़ का प्रावधान किया गया है. 

6- शहरों में पौनी पसारी योजना के समान ग्रामीण क्षेत्रों में रूरल इण्डस्ट्रियल पार्क की स्थापना मत्स्य पालन को कृषि के समान दर्जा दिया जाएगा. इसके लिए काम जल्द शुरू किया जाएगा. 

7- परंपरागत ग्रामीण व्यवसायिक कौशल को पुनर्जीवित करने 4 नये विकास बोर्डो का गठन किया जाएगा. इसमें तेलघानी, चर्म शिल्पकार, लौह शिल्पकार एवं रजककार विकास बोर्ड ग्रामीण कृषि भूमिहीन श्रमिकों के लिए नवीन न्याय योजना प्रारंभ की जाएगी. 

Covid Vaccination 2nd Phase: स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने लगावाया टीका, प्रदेश में बने 186 सेंटर्स

8- किसानों को खेतों तक आवागमन सुविधा हेतु मुख्यमंत्री धरसा विकास योजना की शुरुआत की जाएगी. जबकि नवा रायपुर में भारत भवन, भोपाल की तर्ज पर छत्तीसगढ़ सांस्कृतिक परिक्षेत्र की स्थापना की जाएगी. 

9- छत्तीसगढ़ी कला, शिल्प, वनोपज, कृषि एवं अन्य सभी प्रकार के उत्पादों और व्यंजनों को एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराने के लिए "सी-मार्ट" स्टोर की स्थापना की जाएगी. 

अब कॉलेज से जुड़ी हर जानकारी मिलेगी आपके Mobile पर, शिक्षा विभाग ने शुरू की व्यवस्था

रात में जागने वाले जरूर पढ़ें ये खबर, क्यों नहीं आती नींद? यहां जानें...  

WATCH LIVE TV-

Trending news