छतरपुर में कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन, दिग्विजय बोले- 'मैं बुलडोजर संस्कृति के खिलाफ हूं'
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2398161

छतरपुर में कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन, दिग्विजय बोले- 'मैं बुलडोजर संस्कृति के खिलाफ हूं'

छतरपुर में कोतवाली थाने पर पुलिस पर हमला करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है. कांग्रेस के प्रदेश अल्पसंख्यक मोर्चा के सचिव नजीम चौधरी सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने सभी को थाने से ले जाकर कोर्ट में पेश किया. अब तक कुल तीस आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं.

MP Politics News

MP Politics News: छतरपुर में कोतवाली थाने पर पुलिस पर हमला करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है. कांग्रेस के प्रदेश अल्पसंख्यक मोर्चा के सचिव नजीम चौधरी सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने सभी को थाने से ले जाकर कोर्ट में पेश किया. अब तक कुल तीस आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं. कोतवाली थाना पुलिस की कार्रवाई जारी है. वहीं,दूसरी ओर, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया पर बुलडोज़र कार्रवाई के खिलाफ आवाज़ उठाई है, जिसमें उन्होंने कहा कि दंड देने का अधिकार अदालत का है, न कि प्रशासन का. साथ ही आज कांग्रेस ने इस मुद्दे पर DGP को ज्ञापन सौंपते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने और मानवाधिकार आयोग में शिकायत करने की बात कही है.

मध्य प्रदेश में भारी पड़ेगी ये लापरवाही, FIR के साथ लगेगा 25 हजार का जुर्माना, शिकायतकर्ता को मिलेगा इनाम

MP राज्यसभा उपचुनाव में एक नामांकन निरस्त, दो फॉर्म सही, निर्विरोध चुने जाएंगे जॉर्ज कुरियन ?

'मैं बुलडोज़र संस्कृति के खिलाफ हूं'
वहीं, बुलडोजर कार्रवाई मामले में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने फिर सोशल मीडिया प्लेटफार्म X POST पर लिखा, " मैं बुलडोज़र संस्कृति के खिलाफ हूं. आरोपी को दंड मिलना चाहिए, लेकिन दंड देने का अधिकार अदालत को है. किसी भी प्रशासकीय अधिकारी या MP MLA साहब को नहीं है. छतरपुर में शहज़ाद अली का मकान पुलिस पर पथराव करने के कारण तोड़ा गया या अतिक्रमण करने के कारण तोड़ा गया? यह बात प्रशासन को खुलासा करना चाहिए."

कांग्रेस ने DGP को ज्ञापन सौंपा
इसके साथ ही आज छतरपुर में बुलडोजर कार्रवाई और प्रदेश के अन्य जिलों में हो रही बुलडोजर कार्रवाई के विरोध में प्रदेश कांग्रेस कमिटी ने DGP को ज्ञापन सौंपा. इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक और वर्तमान विधायक उपस्थित रहे. जीतू पटवारी ने कहा कि वे सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करेंगे और मानवाधिकार आयोग में भी शिकायत करेंगे. उन्होंने डीजीपी से पुलिस सर्विस बुक का पालन करवाने की मांग की. 

जीतू पटवारी ने कहा कि शांति की बात करके दहशत फैलाना किसी भी सरकार का अच्छा संदेश नहीं है. उज्जैन में जायसवाल, मुरैना में यादव, और अब छतरपुर में कार्रवाई करने का क्या कारण है? उन्होंने पुलिस और प्रशासन से बीजेपी का एजेंडा छोड़ने की अपील की और पुलिस के फेलियर पर सवाल उठाए कि इंटेलिजेंस क्या कर रहा था. वहीं, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि उज्जैन में कई फर्जी केस बनाए गए हैं. उन्होंने पुलिस को नपुंसक तक कह डाला.

रिपोर्ट: हरीश गुप्ता (छतरपुर) राहुल राठौर (भोपाल)

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news