MP News: दिग्विजय सिंह को बीजेपी के नेता ने मानहानि का नोटिस भेजकर 10 करोड़ रुपए की मांग की है. मामला वक्फ बोर्ड जमीन से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है.
Trending Photos
Digvijay Singh: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह को मानहानि का नोटिस मिला है. इंदौर में बीजेपी के नेता और अल्पसंख्यक मोर्चा के उपाध्यक्ष नासिर शाह ने उन्हें यह नोटिस भेजा है. बीजेपी नेता ने नोटिस के जरिए दिग्विजय सिंह को तीन दिन के अंदर अखबारों में खेद प्रकाशित करवाने और 10 करोड़ रुपए की मानहानि देने की मांग की है, मामला इंदौर की वक्फ बोर्ड की जमीन से जुड़ा है, जिसको लेकर दिग्विजय सिंह ने केंद्रीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री और केंद्रीय वक्फ परिषद के अध्यक्ष किरेन रिजिजू को हाल ही में एक लेटर लिखा था, उसी से जुड़ा यह पूरा मामला बताया जा रहा है.
दिग्विजय सिंह ने वक्फ बोर्ड की जमीन पर कब्जा करने के आरोपों की जांच के लिए केन्द्रीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री और केन्द्रीय वक्फ परिषद के अध्यक्ष किरेन रिजिजू को लेटर लिखा है। लसूड़िया थाने में 10 अगस्त को कमेटी सचिव ने आवेदन दिया है। पूरे मामले को दिग्विजय सिंह ने फेसबुक आईडी पर भी पोस्ट किया। जांच से पहले इस तरह नाम सार्वजनिक कर मानहानि की बात नासिर शाह की तरफ से लीगल नोटिस में कही गई है। जानिए क्या है पूरा मामला।
दिग्विजय सिंह ने नासिर शाह पर लगाया था आरोप
दरअसल, दिग्विजय सिंह ने 12 अगस्त को केंद्रीय मंत्री किरन रिजिजू को लेटर लिखा था. इस लेटर में उन्होंने साजिद रोयल सचिव जिला वक्फ कमेटी इंदौर का एक पत्र भी जोड़ा था. जिसमें मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड की 100 करोड़ रुपए की बेशकीमती जमीन पर नाशिर शाह और अन्य कुछ लोगों पर बाउंडरी वॉल बना कर कब्जा करने का आरोप लगाया गया है. दिग्विजय सिंह ने पत्र में बताया कि इस जमीन का केस उच्च न्यायालय में चल रहा है, जिस पर कोर्ट ने स्टे दे रखा है. लेकिन इसके बाद भी नासिर शाह और कुच लोगों ने अतिक्रमण किया है. जिससे इस क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन रही है.
ये भी पढ़ेंः महाकालेश्वर मंदिर में शॉर्ट्स उतरवाने पर गरमाई राजनीति, कांग्रेस-BJP आमने-सामने
नासिर शाह ने दिग्विजय सिंह को भेजा नोटिस
मामले के दो दिन बाद बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा उपाध्यक्ष नासिर शाह ने 14 अगस्त को दिग्विजय सिंह को लीगल नोटिस भेजा है. इस नोटिस में उन्होंने लिखा कि जिस तरह से उनका नाम केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू और सीएम मोहन यादव के सामने उल्लेखित किया गया है. जबकि मामले को लेकर सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किया है. इसके लिए सार्वजनिक रूप से नासिर शाह की सामाजिक और राजनीतिक ख्याति को नुकसान पहुंचा है, इसलिए क्षतिपूर्ति के रूप में 10 करोड़ रुपए अदा करें. नहीं तो आपके खिलाफ कोर्ट में केस किया जाएगा, जिसके परिणाम के जिम्मेदारी आप स्वंय होंगे.
बता दें कि पूरा मामला इंदौर से जुड़ा है, ऐसे में अब दिग्विजय सिंह को मानहानि का नोटिस भेजे जाने के बाद यह मुद्दा सियासी गलियारों में चर्चा में आ गया है. फिलहाल कांग्रेस और बीजेपी की तरफ से अब तक इस मामले को लेकर कुछ नहीं कहा गया है.
ये भी पढ़ेंः मध्य प्रदेश की राज्यसभा सीट पर सबकी निगाहें, कौन होगा BJP का कैंडिंडेट, इस दिन आ सकता है नाम