छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के बागियों की घर वापसी का पार्टी में विरोध, पूर्व MLA ने खोला मोर्चा
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2581027

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के बागियों की घर वापसी का पार्टी में विरोध, पूर्व MLA ने खोला मोर्चा

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के बागी नेताओं की घर वापसी का विरोध दिख रहा है. रायपुर में पार्टी के एक पूर्व विधायक ने इस मामले में मोर्चा खोल दिया है.

छत्तीसगढ़ की राजनीतिक खबरें

Chhattisgarh Politics: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस से बगावत करने वाले कुछ नेताओं की घर वापसी की चर्चाएं चल रही हैं. बताया जा रहा है कि इस मामले के लिए प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट की अगुवाई में एक कमेटी भी बनी थी, लेकिन इस मामले में विरोध भी शुरू हो गया है. रायपुर उत्तर के पूर्व कांग्रेस विधायक कुलदीप जुनेजा ने कुछ नेताओं की कांग्रेस में वापसी का विरोध किया है. उन्होंने इस मामले में एक पत्र भी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को लिखा है. जिसमें उनका कहना है कि जिन नेताओं ने कांग्रेस के प्रत्याशियों को हराने का काम किया है, पार्टी में उनकी वापसी नहीं होनी चाहिए. 

रायपुर के नेताओं का किया विरोध 

पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा ने सीधे तौर से अजीत कुकरेजा और आनंद कुकरेजा का विरोध करते हुए पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज को पत्र लिखकर बागियों की वापसी का विरोध किया है. उन्होंने पत्र में लिखा 'हमारी पार्टी ने सदैव हमें एकता का पाठ पढ़ाया और सूत्र में बांधे रखा है, लेकिन कुछ विघ्न संतोषी लोग पैसे के दंभ पर पार्टी को खरीदने का काम करते हैं, ऐसे ही कुछ लोग में आनंद कुकरेजा अजीत कुकरेजा का परिवार है, इसलिए इन बागियों को बाहर ही रखना चाहिए.' उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से भी इसकी मांग की है. 

ये भी पढ़ेंः छत्तीसगढ़ में कौन होगा नया DGP, साय सरकार ने केंद्र को भेजे तीन अफसरों के नाम

राहुल गांधी और सचिन पायलट को भी भेजूंगा पत्र 

बता दें कि 2023 के विधानसभा चुनाव में कुलदीप जुनेजा रायपुर उत्तर विधानसभा सीट पर हार का सामना करना पड़ा था. उनका कहना है कि अजीत कुकरेजा ने पिछला चुनाव मेरे खिलाफ लड़ा था और कांग्रेस के विरोध में काम किया था. लेकिन अब वह फिर से पार्टी में वापसी का प्रयास कर रहे हैं. इसलिए मैं इस मामले में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट को भी पत्र भेजूंगा, इसके अलावा पार्टी में बागी नेताओं की वापसी के लिए बनाई गई कमेटी में जितने भी नेता हैं, उन्हें भी पत्र भेजा जाएगा. 

कांग्रेस में चल रही बागियों की घर वापसी की चर्चा 

दरअसल, छत्तीसगढ़ में विधानसभा और लोकसभा चुनाव के दौरान बागी हुए नेताओं की घर वापसी की चर्चा चल रही है. बताया जा रहा है कि इस मामले में प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने एक कमेटी बनाई है, जिसमें कुछ नेताओं को बागी नेताओं की घर वापसी के मामलों को देखने की बात कही गई है. पिछले दिनों पूर्व सीएम रहे स्वर्गीय अजीत जोगी की पार्टी जेसीसीजे की भी कांग्रेस में विलय की चर्चा चली थी. माना जा रहा है कि प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट के दौरे के दौरान इन सब मुद्दों पर चर्चा हो सकती है. 

ये भी पढ़ेंः नक्सलियों को सरेंडर करने पर मिलेंगे 10 हजार, रहने के लिए घर भी देगी सरकार

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news