Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ PCC चीफ दीपक बैज शनिवार को दिल्ली दौरे पर जाएंगे. उनके इस दौरे को लेकर एक बार फिर प्रदेश कांग्रेस में बदलाव की सुगबुगाहट तेज हो गई है.
Trending Photos
PCC Chief Deepak Baij Delhi Visit: छत्तीसगढ़ कांग्रेस में बदलाव की चर्चाएं एक बार फिर उठने लगी हैं. प्रदेश में हुए विधानसभा और लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन के बाद पार्टी ने कमर कस ली है. साल के अंत में नगरीय निकाय चुनाव होना है, जिसमें कांग्रेस कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है. यही कारण है कि काफी समय से PCC चीफ समेत पार्टी में बदलाव की बात सामने आती रही है. शनिवार को छत्तीसगढ़ PCC चीफ दिल्ली दौरे पर जाने वाले हैं. इस दौरे को संगठन में रिशफल से जोड़कर देखा जा रहा है.
दिल्ली दौरे पर दीपक बैज
छत्तीसगढ़ PCC चीफ दीपक बैज शनिवार को दोपहर करीब 3 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे. राजधानी में पार्टी के आला नेताओं के साथ मुलाकात करेंगे. उनके इस दौरे को निकाय चुनाव से पहले पार्टी में बदलाव से जोड़ कर भी देखा जा रहा है.
पार्टी में हो सकते हैं बदलाव
छत्तीसगढ़ कांग्रेस में जिला अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष सहित कई पदों पर बदलाव होना है. ऐसे में माना जा रहा है कि PCC चीफ दीपक बैज के इस दौरे के दौरान में दिल्ली में नाम फाइनल हो सकते हैं.
क्या बदलेंगे छत्तीसगढ़ PCC चीफ?
लोकसभा और विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन के बाद से ही लगातार PCC चीफ बदलने की बात सामने आती रही है. माना जा रहा है कि जल्द ही दीपक बैज की जगह छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का नया चेहरा देखने को मिल सकता है. इसके लिए एक कमेटी के गठन होने की बात भी सामने आई थी.
दोनों चुनाव हारी कांग्रेस
छत्तीसगढ़ विधानसभा और लोकसभा चुनाव दोनों की ही कमान PCC चीफ दीपक बैज के हाथों में थी. इन दोनों चुनाव में राज्य में कांग्रेस को बुरी तरह हार मिली. विधानसभा चुनाव 2023 में राज्य की 90 सीटों में से कांग्रेस सिर्फ 35 सीट पर ही कब्जा जमा पाई, जबकि हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव 2024 में राज्य की 11 सीटों में से सिर्फ एक सीट ही कांग्रेस के खाते में आई.
निकाय चुनाव हुआ अहम
दोनों चुनाव हारने के बाद अब कांग्रेस के लिए छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव काफी अहम हो गया है. साल के अंत में होने वाले इस चुनाव में पार्टी कोई रिस्क नहीं चाहती है क्योंकि बात कांग्रेस की साख की भी है.
ये भी पढ़ें- काम की खबर: छत्तीसगढ़ के किसानों को बड़ी राहत, अब इस तारीख तक करा सकेंगे फसल बीमा