MP Top News: आज चुनावी खबरों से गर्म रहा बाजार, सुर्खी में CM और पूर्व सीएम का ट्वीटर वार; पढ़िए आज की टॉप खबरें
Advertisement

MP Top News: आज चुनावी खबरों से गर्म रहा बाजार, सुर्खी में CM और पूर्व सीएम का ट्वीटर वार; पढ़िए आज की टॉप खबरें

MP Top News 28 March 2024: लोकसभा चुनाव की चर्चाओं के साथ मार्च क्लोजिंग पर बिजली विभाग के आदेश, भोपाल में कुत्तों का हमला और मोहन यादव और कमलनाथ के बीच ट्वीटर पर वार सुर्खियों में रहा. आइये जानें आज की टॉप न्यूज

MP Top News: आज चुनावी खबरों से गर्म रहा बाजार, सुर्खी में CM और पूर्व सीएम का ट्वीटर वार; पढ़िए आज की टॉप खबरें

MP Top News Today: लोकसभा चुनावों के बीच आज यानी 28 मार्च 2024, दिन गुरुवार को कई खबरें चर्चा में रही. दिनभर राज्य के लोगों ने चुनाव आयोग की कार्रवाई और नेताओं के बयानों के बारे में पढ़ा सुना. हालांकि, कुछ मामले राज्य में अपराधों के भी आए जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बने. इसके साथ ही कुछ पुराने मामलों पर भी अपडेट आया जिन्हें लोगों ने हमारे जरिए जाना.

पूर्व सीएम कमलनाथ V/S सीएम डॉक्टर मोहन यादव
पूर्व सीएम कमलनाथ ने सीएम पर छिंदवाड़ा का अपमान करने का आरोप लगाते हुए माफी मांगने के लिए कहा तो सीएम डॉक्टर मोहन यादव ने पलटवार करते हुए कहा छिंदवाड़ा में हुई परिवारवाद की गड़बड़ी जगजाहिर है. दोनों नेताओं के बीच सोशल मीडिया X पर बहस छिड़ी हुई है.

किसी की छुट्टी, कसी की कैंसिल
लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए भोपाल के कलेक्टर ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कर्मचारी की छुट्टी पर रोक लगा दी गई है. इस संबंध में आदेश जारी किए गए हैं. इसके साथ ही मध्य प्रदेश वोटिंग के लिए 4 दिन छुट्टी के संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी किए हैं.

छुट्टियों जमा कर सकेंगे बिजली बिल
भोपाल में 29, 30 और 31 मार्च को इलेक्ट्रिसिटी पेमेंट सेंटर खुले रहेंगे. इस दिन आप ऑफिस जाकर अपना बिल जमा कर सकते हैं. इस संबंध में विभाग की ओर से सूचना जारी की गई है. पढ़िए आदेश

फर्जी अपहरण में एक और राज
बीते दिनों कोटा में NEET की तैयारी करने गई एक छात्रा के अपहरण को लेकर नया अपडेट आया है. छात्रा ने कोटा आने के पहले ही इंदौर आने की प्लानिंग कर ली थी. फिरौती की झूठी कहानी का खेल बाद में जोड़ा गया. जानिए पूरा मामला

बाथरूम में फंसे सांप का वीडियो वायरल
बैतूल के कालापाठा क्षेत्र में आज एक शोरूम में सांप बाथरूम की जाली में बुरी तरह फंस गया. सांप के जाली में फंसने की जानकारी लगने पर सर्प मित्रों ने उसका रेस्क्यू कर बाहर निकाला. अब वीडियो वायरल हो रहा है. आप भी देखिए वीडियो

चुनाव जीते तो 16 लाख देंगे
जबलपुर एक उम्मीदवार अजब-गजब वादों के कारण सुर्खियों में हैं. पति-पत्नी बग्घी पर सवार होकर रिटर्निंग ऑफिसर के दफ्तर तक पहुंचे. उन्हें फार्म तो नहीं मिला लेकिन, उन्हें चुनाव जीतने पर हर वोटर को 16 लाख देने का वादा किया. पढ़िए पूरी खबर

वीर सिंह भूरिया पर एक्शन में आयोग
झाबुआ जिले की थांदला विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक वीर सिंह भूरिया के वायरल वीडियो को आचार संहिता का उल्लंघन माना गया है. ऐसे में उनके वीडियो पर एक्शन लेते हुए कमीशन ने रिपोर्ट दर्ज कराई है. जानिए पूरा मामला

कुत्तों के निशाने पर मासूम
भोपाल में इन दिनों कुत्तों के हमलों के मामले लगातार ही बढ़ते जा रहे है. गंगा नगर में एक आवारा कुत्ते ने छह साल के बच्चे पर हमला कर दिया. बच्चे के जबड़े में फ्रैक्चर होने के साथ ही उसके तीन दांत भी टूट गए हैं. जानिए अभी उसकी हालत कैसी है.

अप्रैल से शुरू हो रहा स्कूलों का नया सत्र
मध्य प्रदेश में स्कूलों का नया बैच अप्रैल से शुरू होने जा रहा है. आदेश के अनुसार इसमें नई कक्षा की पढ़ाई के जगह पर बच्चों को विशेष शिक्षा के साथ-साथ रिवीजन कराया जाएगा. जानिए नए सत्र के पहले महीने में रिवीजन के क्या नियम है.

ग्वालियर में सरेराह ठाएं ठाएं!
ग्वालियर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें बदमाश एक युवक को गोली मारते दिख रहा है. पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. कैसे बात करते करते अचानक बदमाश ने कमर से बंदूक निकाल कर दीपक माहौर नाम के लड़के पर फायर कर दिया. दिखिए वीडियो

चुनाव आयोग की मीडिया मॉनिटरिंग
चुनावों में गलत खबर को रोकना एक चुनौती होती है. आयोग मीडिया मॉनिटरिंग टीम के जरिए इन पर लगाम लगाने की कोशिश करता है. इस संबंध में जानकारी दी मध्य प्रदेश चुनाव आयोग के ECO अनुपम राजन. जानिए उन्होंने क्या कहा?

दिग्विजय सिंह की शिकायत
बीजेपी ने दिग्विजय सिंह की चुनाव आयोग में शिकायत की है. राजगढ़ में पेड न्यूज से बीजेपी उम्मीदवार रोडमल नागर की छवि खराब करने का आरोप लगाया गया है. इसके साथ ही बीजेपी नेताओं ने झाबुआ रतलाम सीट पर कांग्रेस के आपत्तिजनक वीडियो की शिकायत भी की है.

भिंड में मानवता हुई शर्मसार
भिंड में मानवता शर्मसार हुई है. कचरा गाड़ी में रखकर परिजन शव को घर ले गए. अब इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है. दुर्घटना में मृत मजदूर को अंतिम समय में भी सब वाहन अथवा एंबुलेंस नसीब नहीं होने से बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है.

स्लॉटर हाउस संचालक पर NSA एक्शन
प्रदेश में पहली बार उज्जैन स्लॉटर हाउस संचालित करने वाले पर NSA के अंतर्गत कार्रवाई की गई है. बीते दिनों पकड़े गए शकील खान उर्फ पहलवान को रासुका के तहत रीवा जेल भेजने के आदेश जारी हुए है. शहर में सैकड़ों की संख्या में एक बार फिर क्षिप्रा के चक्रतीर्थ शमशान समीप घाट किनारे नदी में मछलियां मर गई हैं. कलेक्टर ने मामले को संज्ञान लेकर आगे ऐसा ना हो इसके लिए सतर्क रहने को कहा है.

Trending news