MP News: मध्य प्रदेश के खंडवा से बहुत ही हृदय विदारक घटना सामने आई है. यहां दो साल के बच्ची की मौत हो गई. मौत भी घर के आंगन में हुई, जहां वह अक्सर खेला करता था, लेकिन कल शाम बारिश के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि उसकी मौत हो गई.
Trending Photos
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के खंडवा से मंगलवार को बहुत ही पीड़ादायक मामला सामने आया है. यहां 2 साल के बालक के पानी में दम घुटने से मौत हो गई. बालक घर में खेल रहा था तभी खेलते-खेलते न जाने कैसे पानी से भरी बाल्टी में जा गिरा और दम घुटने से मौत हो गई. यह दर्दनाक घटना खंडवा में आने वाले बढ़िया तला गेसूर गांव की है.
परिवार ने बताया कि बारिश का पानी जमा करने के लिए बाल्टी को आंगन में रखा था. खेलते-खेलते बच्चा घर के बाहर निकल गया और घर के बाहर पानी से भरी बाल्टी में औंधे मुंह गिरा. जब पता चला तो बच्चे के माता-पिता बच्चे को लेकर तुरंत ही जिला अस्पताल पहुंचे. डॉक्टरों की टीम ने बच्चे का चेकअप किया. जिसमें पता चला कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही बच्चे ने दम तोड़ दिया था. बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. फिर बाद में परिवार को दे दिया जायेगा. बच्चे की मौत से पूरा परिवार दुखी है.
ये भी पढ़ें- ये भी पढ़ें- MP के इस जिले में 56 मदरसों की मान्यता रद्द! इसलिए लिया गया बड़ा फैसला
सांस नहीं ले पाया बच्चा
घटना की जानकारी में अभी तक पता चला है कि पानी से भरी बाल्टी में खेलते-खेलते बच्चा औंधे मुंह गिर गया था, जिसकी वजह से वह सांस नहीं ले पाया, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई. बढ़िया तला गेसूर के रहने वाले राजपाल का दो साल का बच्चा घर में ही खेल रहा था. बारिश का पानी जमा करने के लिए बाल्टी घर के बाहर गई थी. बाल्टी गहरी थी और गहरी होने के कारण वह उसी में फंस गया. माता-पिता ने बच्चे को संभाला तब तक तो बच्चे को सांस नहीं आने पर दम घुट गया था.
ये भी पढ़ें- कांग्रेस MLA पर केस दर्ज, महिलाओं ने लगाए सनसनीखेज आरोप, विधायक ने सफाई में कही ये बात
दो दिन से हो रही बारिश
परिवार वालो ने बताया कि वे सब घर के अंदर ही मौजूद थे. दो दिनों से बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही थी. इतनी ज्यादा बारिश होते देख बारिश का पानी इकट्ठा करने के लिए एक बाल्टी आंगन में रख दी. उसी में खेलते समय बालक गिर गया था. आपको बता दे मृतक बालक का नाम चिराग था और बालक की उम्र महज 2 साल थी.