कांग्रेस MLA पर केस दर्ज, महिलाओं ने लगाए सनसनीखेज आरोप, विधायक ने सफाई में कही ये बात
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2360248

कांग्रेस MLA पर केस दर्ज, महिलाओं ने लगाए सनसनीखेज आरोप, विधायक ने सफाई में कही ये बात

Madhya Pradesh News: ग्वालियर में कांग्रेस MLA पर महिलाओं से मारपीट के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है. महिलाओं ने विधायक पर पीटने का आरोप लगाया है. दूसरी ओर विधायक ने कहा कि महिलाओं ने सुरक्षाकर्मी की पिस्टल छीनने की कोशिश की थी. आरोप बेबुनियाद हैं.

कांग्रेस MLA पर केस दर्ज, महिलाओं ने लगाए सनसनीखेज आरोप, विधायक ने सफाई में कही ये बात

MP News: ग्वालियर में कांग्रेस विधायक साहब सिंह गुर्जर के खिलाफ FIR दर्ज हुई है. ग्वालियर ग्रामीण सीट से MLA साहब सिंह पर आदिवासी महिलाओं ने मारपीट और बदसलूकी का आरोप लगाया है. महिलाओं ने कहा कि विधायक ने उन्हें बाल पकड़कर पीटा है. महिलाओं ने इस मामले में सोमवार को एसपी धर्मवीर सिंह भदौरिया से शिकायत की थी. इधर, साहब सिंह गुर्जर ने सभी आरोपों को झूठा बताया है.

दरअसल, महाराजपुरा के मऊ पहाड़ी की रहने वाली सोमवार दोपहर एसपी ऑफिस पहुंची थीं. महिलाओं ने शिकायत में कहा कि वे बिजली की समस्या को लेकर कई बार विधायक के पास जा चुके हैं. उनके गांव में ढाई सौ से ज्यादा घर हैं. कई बार ट्रांसफॉर्मर लगाने की मांग की जा चुकी है, लेकिन हर बार आश्वासन देकर लौटा दिया जाता है. वे लोग सुबह इसी सिलसिले में साहब सिंह गुर्जर से मिलने पहुंचे थे, लेकिन विधायक ने बिना बात सुने ही अभद्रता से बात की. 

ये भी पढ़ें-  बढ़ी हुई बिजली दर का विरोध, 150 से ज्यादा स्टील प्लांट बंद, 5 लाख नौकरियां पर असर

बाहर खड़ी महिलाओं को पीटने का आरोप
विधायक ने ने घर से निकाल दिया था. तभी सभी लोग घर के बाहर खड़े होकर चर्चा कर रहे थे. तभी वहां विधायक आ गए. उन्होंने कहा कि कौन क्या बोल रहा है? इतना कहकर मुन्नी देवी को बाल पकड़कर पटक दिया. इस दौरान बच्ची ने भी बचाने की कोशिश की तो उसको भी पीट दिया. अन्य महिला रामकली ने बताया कि मेरे और बेटे के साथ भी मारपीट की गई. जब थाने जाने की बात कही तो विधायक ने बोले कि क्या करेंगे एसपी, आईजी. मैं ही ‎एसपी और आईजी हूं.’

ये भी पढ़ें- MP 56 मदरसे बंद! सरकार ने कसा शिकंजा, इसलिए लिया बड़ा फैसला

महिलाओं ने की पिस्टल छीनने की कोशिश
दूसरी ओर एमएलए साहब सिंह गुर्जर ने कहा कि कुछ महिलाएं आई थीं. उनकी समस्या हल करने की कोशिश की, लेकिन महिलाएं आज ही ट्रांसफार्मर लगाने की बात कहते हुए चिल्लाने लगीं. ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर से भी बात की. महिलाएं हंगामा कर रही थीं. बाद में पीएसओ योगेन्द्र से पिस्टल छीनने की कोशिश की गई. उन्हें समझा कर रवाना कर दिया. महिलाएं थीं इसलिए हमारी ओर से शिकायत नहीं कराई गई. बाद में इनके एसपी ऑफिस पहुंचने की जानकारी मिली, तब पीएसओ को थाने भेजा और लिखित शिकायत दी है.

Trending news