MP Daily Current Affairs 23 October 2022: ये हैं 23 अक्टूबर के करेंट अफेयर्स के इम्पोर्टेन्ट क्वेश्चन
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1407302

MP Daily Current Affairs 23 October 2022: ये हैं 23 अक्टूबर के करेंट अफेयर्स के इम्पोर्टेन्ट क्वेश्चन

Madhya Pradesh Today Current Affairs Daily Quiz: देश दुनिया से कनेक्ट होने और कॉम्पिटेटिव एक्जाम में अच्छा स्कोर करने के लिए पढ़िए 23 अक्टूबर 2022 के इंपोर्टेंट करंट अफेयर्स के प्रश्न.

Madhya Pradesh Today Current Affairs Daily Quiz
MP Daily Current Affairs 23 October 2022: आप तो जानते हैं कि आज के कंपटीशन के जमाने में सरकारी नौकरी पाना कितना कठिन होता है .एग्जाम में एक नंबर की भी बहुत ज्यादा वैल्यू होती है और एक नंबर ना लाने कारण कई लोग एग्जाम को क्रैक नहीं कर पाते. खासकर करंट अफेयर्स से रिलेटेड सवाल कॉम्पिटेटिव एक्जाम में बहुत सारे पूछे जाते हैं. इसलिए इनको मिस करने की तो आप सोच भी नहीं सकते इसलिए हम आपको डेली करंट अफेयर्स बताते हैं.
 
1.किस गैलरी को मराठा साम्राज्य के संस्थापक शिवाजी महाराज और सिंधिया साम्राज्य के संस्थापक महादजी सिंधिया को समर्पित किया गया है?
उत्तर 'गाथा स्वराज की'
 
2.28वीं नेहरू गर्ल्स हॉकी प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश की महिला हॉकी टीम ने कौन सा पदक जीता है? 
उत्तर रजत
 
3.राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी में परीक्षा लेने वाला देश का प्रथम संस्थान कौन सा है? 
उत्तर इंडियन होटल मैनेजमेंट भोपाल
 
4.निमाड़ी लोकगीत, संत सिंगाजी गायन, नाथपंथी गायन, निरगुणिया गायन और मसाण्या गायन किस अंचल की लोक गायन की शैलियां हैं?
उत्तर निमाड़
 
5.हरि विनायक पाटस्कर मध्य प्रदेश के सबसे लंबे समय तक राज्यपाल रहने वाले राज्यपाल हैं, इनका कार्यकाल कब से कब तक था?
उत्तर 14/6/1957-10/02/1965 (7 साल 7 महीने)
 
6.मध्य प्रदेश सरकार द्वारा हिंदी व्यंग, ललित निबंध, डायरी आदि के लिए शरद जोशी सम्मान दिया जाता है, जिसमें विजेता को एक लाख की सम्मान राशि भी दी जाती है,  यह पुरस्कार कब से दिया जा रहा है?
उत्तर 1992-93
 
7.कूनो,पार्वती,क्षिप्रा और कालीसिंध इन सभी नदियों का अवसान स्थल यानी समापन कहां पर होता है? 
उत्तर चंबल नदी
 
8.रसगुल्ला, बीकानेरी भुजिया और रतलामी सेव सहित अन्य खाद्य पदार्थों को पछाड़कर किस खाद्य पदार्थ ने 'मोस्ट पॉपुलर जीआई' का पुरस्कार जीता है?
उत्तर हैदराबादी हलीम
 
9.हाल ही में भारतीय, अमेरिकी सेना ने 'टाइगर ट्रायम्फ' एक्सरसाइज  की है, यह एक्सरसाइज पहली बार कब संपन्न हुई थी?
उत्तरनवंबर 2019
 
10.हाल ही में पीएम मोदी ने 10 लाख पदों को भरने के लिए अभियान चलाया, अभियान के उद्घाटन पर, पीएम मोदी कितने नए नियुक्तियों को नियुक्ति पत्र सौंपे हैं?
उत्तर75,000

Trending news