Trending Photos
MP Daily Current Affairs 24 October 2022: आज के कॉम्पीटीशन के जमाने में सरकारी नौकरी पाना बहुत कठिन है. जो स्टूडेंट दिन रात एक कर के लगातार पढ़ाई करते हैं. उनको ही सरकारी नौकरी मिलती है. साथ ही आजकल के समय और भी ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है. एग्जाम का लेवल अब पहला से ज्यादा टफ हो गया है. करंट अफेयर्स तो आप मिस ही नहीं कर सकते. इसलिए डेली हम देश और प्रदेश से रिलेटेड करंट अफेयर्स बताते हैं. जो आप के सरकारी नौकरी के सपने को पूरा करने के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होंगे.
1.कोविड-19 महामारी में अपने माता-पिता को खो चुके बच्चों को मध्य प्रदेश सरकार पढ़ाई के लिए किस योजना के तहत सहायता प्रदान करेगी?
उत्तर: मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना
2.प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत मध्यप्रदेश के 4 लाख 51 हजार परिवारों को किसने घर सौंपे हैं?
उत्तर: पीएम मोदी
3.भारत का हृदय प्रदेश होने के कारण मध्य प्रदेश की जलवायु कौन सी है?
उत्तर: मानसूनी
4.वर्तमान में जस्टिस रवि मलिमथ मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस हैं, यह जबलपुर हाईकोर्ट के कौन से नंबर के चीफ जस्टिस हैं?
उत्तर: 27वें
5.गुना में विजय फर्टिलाइजर उर्वरक कारखाना है USA और किस देश की सहायता से बना है?
उत्तर: इटली
6. 6 मार्च 1848 इंदौर में हिंदी में अखबार मालवा अखबार का प्रकाशन आरंभ हुआ था, इसके संपादक कौन थे?
उत्तर: पंडित प्रेम नारायण
7.पेंच परियोजना, बावनथड़ी परियोजना, बाघ परियोजना और संजय सरोवर जैसी सिंचाई परियोजना किन दो राज्यों के बीच है?
उत्तर: मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र
8.हाल ही में दिये जलाओ, पटाके नहीं ' किस सरकार ने ग्रीन दिवाली के लिए ये अभियान शुरू किया है?
उत्तर: दिल्ली
9.पिछले 8 वर्षों में कितने गरीब परिवारों को पीएम आवास योजना के तहत घर मिला है?
उत्तर: 3.5 करोड़ से अधिक
10.प्रधान मंत्री जन धन योजना जिसे भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 28 अगस्त 2014 को लॉन्च किया गया था,ये किस विभाग द्वारा चलायी जाती है?
उत्तर: वित्तीय सेवा विभाग,वित्त मंत्रालय