MP Daily Current Affairs 9 October 2022: ये हैं 9 अक्टूबर के करेंट अफेयर्स के इम्पोर्टेन्ट क्वेश्चन
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1386548

MP Daily Current Affairs 9 October 2022: ये हैं 9 अक्टूबर के करेंट अफेयर्स के इम्पोर्टेन्ट क्वेश्चन

Madhya Pradesh Today Current Affairs Daily Quiz: देश दुनिया से कनेक्ट होने और कॉम्पिटेटिव एक्जाम में अच्छा स्कोर करने के लिए पढ़िए 9 अक्टूबर 2022 के इंपोर्टेंट करंट अफेयर्स के प्रश्न.

MP Daily Current Affairs 9 October 2022

MP Daily Current Affairs 9 October 2022: आप तो जानते हैं कि आज के कंपटीशन के जमाने में सरकारी नौकरी पाना कितना कठिन होता है .एग्जाम में एक नंबर की भी बहुत ज्यादा वैल्यू होती है और एक नंबर ना लाने कारण कई लोग एग्जाम को क्रैक नहीं कर पाते. खासकर करंट अफेयर्स से रिलेटेड सवाल कॉम्पिटेटिव एक्जाम में बहुत सारे पूछे जाते हैं. इसलिए इनको मिस करने की तो आप सोच भी नहीं सकते इसलिए हम आपको डेली करंट अफेयर्स बताते हैं.

1.हाल ही में वन बिहार में 1 से 7 अक्टूबर तक किस प्राणी सप्ताह का आयोजन किया गया?
उत्तर: राज्य स्तरीय प्राणी सप्ताह

2.हाल ही में किस निबंधकार तथा कलाविद की कृति " मालवा के भित्तिचित्र" को राष्ट्रीय स्तर का पुरस्कार प्राप्त हुआ है?
उत्तर: नर्मदा प्रसाद उपाध्याय 

3.हाल ही में किस विभाग द्वारा इंदौर में तीन दिवसीय 'एमपी क्राफ्ट्स - आर्ट फ्रॉम द हार्ट' का आयोजन किया गया है?
उत्तर: मध्य प्रदेश कुटीर एवं ग्रामोद्योग (गोपाल भार्गव) 

4.शाजापुर जिले में स्थित किस गांव में लंकापति रावण की पूजा की जाती है? 
उत्तर: भादखेड़ी

5.सरस्वती मंदिर का निर्माण किस राजा ने करवाया था?
उत्तर: राजा भोज

6.मुमताज महल की कब्र और दौलत खां लोधी का मकबरा मध्य प्रदेश के किस जिले में स्थित है?
उत्तर: बुरहानपुर

7.मध्य प्रदेश के किस जिले के मलाजखंड में उच्च कोटि के तांबे के भंडार हैं?
उत्तर: बालाघाट

8.हाल ही में ऑकलैंड में “मोदी@20: ड्रीम्स मीट डिलीवरी” पुस्तक का विमोचन किसने किया?
उत्तर: विदेश मंत्री एस जयशंकर

9.हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक ने किस बैंक के एमडी और सीईओ के रूप में प्रशांत कुमार की नियुक्ति को मंजूरी दी है?
उत्तर: यस बैंक

10.हर साल विश्व डाक दिवस पूरी दुनिया में लोग किस दिन मनाते हैं?
उत्तर: 9 अक्टूबर 

Trending news