MP Elections 2023: मध्य प्रदेश में बनेगी आप की सरकार! रानी अग्रवाल का दावा, कहा- BJP को रास नहीं आ रही ईमानदारी
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1682653

MP Elections 2023: मध्य प्रदेश में बनेगी आप की सरकार! रानी अग्रवाल का दावा, कहा- BJP को रास नहीं आ रही ईमानदारी

MP News: इन दिनों मध्य प्रदेश आप प्रदेशाध्यक्ष (MP AAP State President) रानी अग्रवाल पार्टी के कार्यकर्ताओं को चुनावी जीत का मंत्र देने के लिए दौरे पर हैं. इस बीच शुक्रवार को वह श्योपुर जिले के दौरे पर पहुंची. यहां AAP के कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देते हुए उन्होंने BJP और कांग्रेस पर निशाना साधा. इसके अलावा प्रदेश में AAP की सरकार बनने का दावा भी किया है. 

MP Elections 2023: मध्य प्रदेश में बनेगी आप की सरकार! रानी अग्रवाल का दावा, कहा- BJP को रास नहीं आ रही ईमानदारी

अजय राठौर/श्योपुर: मध्य प्रदेश में चुनावी तैयारियां तेज होने लगी हैं. BJP और कांग्रेस के साथ-साथ आम आदमी पार्टी (AAP) ने भी इस साल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में सभी 230 सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान किया है. इस साल मैदान में दो नहीं बल्कि तीन बड़ी पार्टियों की बीच टक्कर देखने को मिल सकती है क्योंकि कुछ समय पहले प्रदेश में हुए निकाय चुनाव में BJP की कब्जे वाले सिंगरौली जिले में AAP की प्रत्याशी रानी अग्रवाल ने बड़े अंतर से BJP प्रत्याशी को हराकर जीत हासिल की थी. पहली बार प्रदेश में AAP का पहला मेयर बना. इसके कुछ समय बाद उन्हें पार्टी ने प्रदेशाध्यक्ष भी बना दिया. अब चुनावी दौरे के दौरान सिंगरौली की महापौर (Singrauli Mayor) और मध्य प्रदेश AAP प्रदेशाध्यक्ष रानी अग्रवाल ने MP विधानसभा चुनाव 2023 में AAP की सरकार बनने का दावा किया है.

MP में बनेगी AAP की सरकार
 AAP प्रदेशाध्यक्ष रानी अग्रवाल इन दिनों चंबल दौरे पर हैं. यहां पार्टी के कार्यकर्ताओं को इस साल होने वाले चुनाव के लिए जीत का मंत्र दे रही हैं. शुक्रवार को वह श्योपुर जिले के दौरे पर पहुंची. यहां उन्होंने BJP और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए MP में AAP की सरकार बनने का दावा किया. उन्होंने कहा- BJP  हो या कांग्रेस, दोनों चुनावी साल में प्रदेश की जनता को झूठे जुमले वाले वादे और घोषणा से लुभाते हैं, लेकिन चुनाव में प्रदेश की जनता इस बार दोनो पार्टियों को सबक सिखाएगी. 

ये भी पढ़ें- MP News: महाकाल की तर्ज पर होगा ओंकारेश्वर का विकास, सीएम शिवराज ने अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी

BJP को रास नहीं आ रही ईमानदारी
इसके अलावा दिल्ली CM आवास शीश महल पर BJP की ओर से भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर उन्होंने कहा कि दिल्ली की कुर्सी पर न बैठ पाने के कारण BJP के नेताओं को केजरीवाल की ईमानदारी रास नहीं आ रही है. दिल्ली MCD चुनाव हारने वाली BJP दिल्ली के CM केजरीवाल को घेरने की कोशिश कर रहींहै और फेल हो रही है. इसके अलावा उन्होंने BJP पर ही पलटवार करते हुए कहा कि दिल्ली और भोपाल में बने BJP के नए कार्यालय भी करोड़ों की कीमत से बनाए जा रहे हैं, वो पैसा कहां से आया? 

'लाडली बहना योजना एक चुनावी घोषणा'
हाल में मध्य प्रदेश सरकार की ओर से राज्य की महिलाओं के लिए शुरू की गई लाडली बहना योजना को लेकर रानी अग्रवाल ने CM शिवराज पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यह योजना एक चुनावी घोषणा है. 

Trending news