Politics On Bageshwar Dham katha: छिंदवाड़ा में चल रही बागेश्वर सरकार (Dhirendra Krishna Shastri) की रामकथा को लेकर घमासान मचा हुआ है. पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ (Kamalnath) पर कांग्रेस के ही नेता ने निशाना साधा है. साथ ही और भी कई कांग्रेस नेताओं पर तंज कसा है.
Trending Photos
MP News/आकाश द्विवेदी: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री किसी ने किसी मुद्दे को लेकर चर्चा में रहते हैं. फिलहाल धीरेंद्र शास्त्री मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में कथा और दिव्य दरबार का आयोजन कर रहे हैं. इस बार चर्चा इसलिए है कि छिंदवाड़ा पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ का गढ़ है. कथा का आयोजन भी कमलनाथ करा रहा हैं. उनके बेटे सांसद नकुल नाथ कथा के मुख्य यजमान हैं.
विधानसभा चुनाव से ठीक पहले हो रही यह कथा बीजेपी के साथ-साथ अब कांग्रेस नेताओं को भी रास नहीं आ रही. छिंदवाड़ा में कमलनाथ बागेश्वर धाम सरकार की रामकथा करा रहे हैं और पंडित धीरेंद्र शास्त्री की आरती उतारी थी. इसी को लेकर आचार्य प्रमोद कृष्णन ने अपनी ही पार्टी को कटघरे में खड़ा किया है. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की 3 दिवसीय रामकथा का शनिवार से शुरू हो गई है. मुख्य यजमान पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे व छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ हैं. कथा सिमरिया में 5 से 7 अगस्त तक हर दिन शाम 4 बजे शुरू होकर शाम 7 बजे तक चलेगी.
क्या बोले प्रमोद कृष्णम
जाने-माने कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम इस मुद्दे पर कमलनाथ पर निशाना साधा है. कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने ट्वीट कर तंज कसा. उन्होंने लिखा- 'आसाराम बापू भी प्लेन से ही छिंदवाड़ा गए थे. मुसलमानों के ऊपर बुलडोजर चढ़ाने और RSS का एजेंडा हिंदू राष्ट्र की खुल्लम-खुल्ला वकालत करके संविधान की धज्जियां उड़ाने वाले भाजपा के स्टार प्रचारक की आरती उतारना कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को शोभा नहीं देता.'
मुसलमानों के ऊपर “बुलडोज़र”
चढ़ाने और RSS का एजेंडा हिंदू राष्ट्र की खुल्लमखुल्ला वकालत कर के “संविधान”
की धज्जियाँ उड़ाने वाले “भाजपा”
के स्टार प्रचारक की आरती उतारना कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को शोभा नहीं देता,आज रो रही होगी गांधी की “आत्मा” और तड़प रहे होंगे पंडित नेहरू और भगत…— Acharya Pramod (@AcharyaPramodk) August 6, 2023
इन नेताओं पर साधा निशाना
प्रमोद कृष्णम यहीं नहीं रुके. उन्होंने कांग्रेस के कई सीनियर नेताओं को घेरते हुए लिखा- 'गांधी की आत्मा आज रो रही होगी. पंडित नेहरू और भगत सिंह तड़प रहे होंगे, लेकिन सेक्युलरिज्म के ध्वजवाहक जयराम रमेश, दिग्विजय सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे सब खामोश हैं. आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को भी यह ट्वीट टैग किया है.
संत की आरती उतारी: पीसी शर्मा
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के आरती उतारने को लेकर आचार्य प्रमोद कृष्णम के ट्वीट पर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा- 'जाकी रही भावना जैसी, प्रभु मूरत देखी तिन तैसी...' शर्मा ने कहा कि कमलनाथ ने उनमें संत का रूप देखा तो उन्होंने संत की आरती उतारी. संत का सम्मान करना चाहिए. कमलनाथ बागेश्वर धाम भी गए थे. उन्होंने संत का रुप देखकर संत की आरती उतारी है.