ओडिशा में हुए भयानक रेल हादसे के बाद मध्य प्रदेश में भी मालगाड़ी हादसे का शिकार हो गई. प्रदेश में एक ही दिन में दो-दो ट्रेन एक्सीडेंट हुए.
Trending Photos
MP Train Accident: ओडिशा ट्रेन हादसे के बाद अब मध्य प्रदेश में एक ही दिन में दो रेल दुर्घटनाएं हो गई हैं. 6 जून को जबलपुर रेल मंडल में दो मालगाड़ियां डिरेल हो गईं यानी पटरी से उतर गईं. सबसे पहले हादसा कटनी में हुआ और इसके कुछ घंटों बाद भेड़ाघाट के पास शहरपुरा भिटौनी में भी हादसा हुआ. गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई और न ही मेन लाइन का संचालन प्रभावित हुआ.
जबलपुर में ट्रेन हादसा
जबलपुर के शहपुरा भिटौनी इलाके में 6 जून की रात गैस फैक्ट्री के अंदर रैक खाली करने जा रही एक मालगाड़ी डिरेल हो गई. LPG से भरी मालगाड़ी के 2 बोगी पटरी से उतर गए. हालांकि, बड़ा हादसा नहीं हुआ. इसके अलावा इस मालगाड़ी के डिरेल होने से मुख्य लाइन का संचलन प्रभावित नहीं हुआ. मेन लाइन में ट्रेनों की आवाजाही सामान्य है. CPRO पश्चिम मध्य रेलवे के मुताबिक अधिकारियों की उपस्थिति में सुबह बहाली का काम शुरू हुआ. साइडिंग मालिक द्वारा फिटनेस प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया है.
VIDEO | Two wagons of LPG rake of a goods train derailed while being placed for unloading in Jabalpur last night. No main line movement of trains affected. pic.twitter.com/zPfCsTZ5AF
— Press Trust of India (@PTI_News) June 7, 2023
Shahpura Bhitoni, Jabalpur, Madhya Pradesh | Two wagons of LPG rake of a goods train derailed while being placed for unloading last night. No main line movement of trains affected. Train movement is normal in main line. Restoration work started after sunrise in the presence of…
— ANI (@ANI) June 7, 2023
कटनी में भी हुआ हादसा
जबलपुर से पहले शाम को कटनी में भी ट्रेन हादसा हुआ. शाम करीब 7.30 बजे कटनी में रेलवे यार्ड में एक मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर कर नीचे आ गए. अधिकारियों ने बताया कि मालगाड़ी डिरेल होने के बाद रात में कोई काम नहीं किया गया.
ये भी पढें- टिफिन और नाश्ते की नो झंझंट, झटपट बना लें टेस्टी अप्पे
ओडिशा के बालासोर में 2 जून की रात भयानक ट्रिपल ट्रेन क्रश हुआ है. इस हादसे में अब तक करीब 300 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि करीब 1100 से ज्यादा लोग घायल हैं. जांच में रिपोर्ट में अब तक सिग्नल में गड़बड़ी होना इस हादसे की वजह सामने आई है. पहले एक मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतर गए. उसके बाद पीछे से आ रही कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन मालगाड़ी से टकरा गई और एक्सप्रेस के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए. हादसे दौरान कुछ डिब्बे दूसरी पटरी पर भी चले गए. इसी वक्त वहां से यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस गुजरी और डिब्बों से टकरा गई, जिसके बाद भीषण हादसा हो गया.