यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का काम करने का स्टाइल अलग है. अब एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान भी उन्हीं के रास्ते पर चल रहे हैं.
Trending Photos
प्रमोद शर्मा/भोपाल: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का काम करने का स्टाइल अलग है. अब एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान भी उन्हीं के रास्ते पर चल रहे हैं. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बुलडोजर भी जमकर चल रहा है. एमपी में अपराधियों के घरों को तुरंत ही जमीनदोंज किया जा रहा है. सबसे ताजा मामला रायसेन और श्योपुर का है. जहां श्योपुर में बलात्कारियों के घर और रायसेन में हिंसा फैलाने वालों के घरों पर बुलडोजर से कार्रवाई की गई है. ऐसे में इस बीच भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा का पोस्टर सामने आना अधिकारिक तौर पर एमपी में मामा का बुलडोजर पर मोहर लगा रहा हैं.
बेटी की सुरक्षा में जो बनेगा रोड़ा, मामा का बोलडोज़र बनेगा हथौड़ा@ChouhanShivraj @OfficeofSSC @LokendraParasar @rajneesh4n pic.twitter.com/agNwkaKUVO
— Rameshwar Sharma (@rameshwar4111) March 21, 2022
विधायक ने अपने आवास पर लगाया पोस्टर
शिवराज सरकार के विधायक रामेश्वर शर्मा ने अपने सरकारी आवास के बाहर मामा का बुलडोजर स्लोगन लिखा एक बड़ा सा होर्डिंग लगवाया हैं. जिसमें लिखा हुआ है कि- बहन बेटियों की इज्जत से खिलवाड़ जो करेगा उसके द्वार पहुंचेगा मामा का बुलडोजर.
एमपी में बुलडोजर की एंट्री....
MP में मामा का बुलडोजर ...
*बहन बेटियों की इज्जत से जिसने किया खिलवाड़ बुलडोजर पहुंचेगा उसके द्वार*@ChouhanShivraj @rameshwar4111 @VishvasSarang @opsakhlecha @ZeeMPCG @JansamparkMP pic.twitter.com/3VzglEmEZf— Pramod Sharma (@Zeepramod) March 21, 2022
WATCH LIVE TV