Air pollution news: नहीं सुधर रही MP में हवा की सेहत, AQI 300 के पार
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1438774

Air pollution news: नहीं सुधर रही MP में हवा की सेहत, AQI 300 के पार

Air pollution in mp: एमपी के कई शहरों में हवा की सेहत बेहद खराब हो गई है, क्योंकि प्रदेश के कई शहरों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 300 के ऊपर हो गया है, जिससे कई शहरों की हवा खराब होती जा रही है. 

Air pollution news: नहीं सुधर रही MP में हवा की सेहत, AQI 300 के पार

Air pollution in mp: मध्य प्रदेश में हवा की सेहत नहीं सुधर रही है, प्रदेश के कई शहरों में प्रदूषण का लेवल तेजी से बढ़ता जा रहा है, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कई शहरों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 300 के पार पहुंच गया है, जिससे सांस लेने में भी दिक्कत हो सकती है. बताया जा रहा है कि ठंड का मौसम आने और वाहनों से निकलने वाली धूल के कारण इसमें इजाफा हो रहा है. इसके अलावा फैक्ट्रियों और कारखानों से निकलता धुंआ भी परेशानियां बढ़ा रहा है. 

भोपाल, ग्वालियर और सिंगरौली की हवा बेहद खराब
मध्य प्रदेश में भोपाल, ग्वालियर और सिंगरौली की हवा सबसे ज्यादा खराब है, इन तीनों 3 शहरों में AQI 300 के पार पहुंच गया है. पिछले साल की तुलना में इस साल हालात ज्यादा खराब हैं, क्योंकि AQI का स्तर गिरने की बजाए बढ़ता ही जा रहा है. 

  • सिंगरौली की वायु गुणवत्ता सबसे ज्यादा खराब है, यहां एयर क्वालिटी इंडेक्स 333 के ऊपर पहुंच गया
  • भोपाल की हवा की सेहत भी चिंताजनक, राजधानी का एयर क्वालिटी इंडेक्स 324 के ऊपर है
  • ग्वालियर का का AQI 313 दर्ज किया है. 
  • जबलपुर और कटनी में AQI 200 के पार पहुंच गया है, जबलपुर में AQI 230 और कटनी में 256 है. 

पिछले कई दिनों में मध्य प्रदेश के शहरों की हवा लगातार खराब हुई है, 5 नवबंर को सिंगरौली में AQI 347 तक रहा जबकि ग्वालियर के जीवाजी यूनिवर्सिटी इलाके में AQI 307 कटनी में भी AQI 313 तक रहा, 8 नवंबर को ग्वालियर में AQI 329 सिंगरौली में 306, भोपाल में 299 और मंडीदीप 251 रहा.

100 से ज्यादा AQI होता है खराब 
मौसम जानकारों के मुताबिक 100 से ज्यादा AQI होने पर हवा नुकसानदेह होने लगती है, इसी तरह 200 से ज्यादा AQI होने पर हवा खराब मानी जाती है, जबकि 300 से ज्यादा AQI बेहद ही खराब माना जाता है, जिससे सांस लेने में भी दिक्कतें होने लगती है. ऐसे में सिंगरौली, ग्वालियर और भोपाल की हवा तेजी से खराब हो रही है, यहां लोगों को सावधानियां बरतने की सलाह भी दी गई है. 

बता दें कि एयर क्वालिटी इंडेक्स हवा की गुणवत्ता को बताता है, जिससे इस बात का पता लगाया जाता है कि हवा में किन गैसों की कितनी मात्रा घुली हुई है. हवा की गुणवत्ता के आधार पर इस इंडेक्स में 6 केटेगरी बनाईं गईं हैं, जिनमें अच्छी, संतोषजनक, थोड़ा प्रदूषित, खराब, बहुत खराब और गंभीर शामिल होती है. जिस शहर की हवा को जिस केटेगिरी में रखा जाता है, उसी के हिसाब से फिर वहां सुधार का काम किया जाता है.

Trending news