अजब-गजब MP का जबरदस्त चुनावी नजारा, पत्नी का नामांकन दाखिल करने अकेले पहुंचे नेता जी
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1206104

अजब-गजब MP का जबरदस्त चुनावी नजारा, पत्नी का नामांकन दाखिल करने अकेले पहुंचे नेता जी

अजब-गजब एमपी में एक जबरदस्त कहानी निकाल कर सामने आई है. इंदौर के देपालपुर में एक बुजुर्ग नेता कृपाराम सोलंकी अपनी पत्नी का नामांकिन भरने अकेले ढोल के साथ नामांकन भरने पहुंच गए.

अजब-गजब MP का जबरदस्त चुनावी नजारा, पत्नी का नामांकन दाखिल करने अकेले पहुंचे नेता जी

इंदौर: पंचायत चुनाव को लेकर अब मध्य प्रदेश में अलग ही चुनावी रंग नजर आने लगा. ऐसा ही एक अजब का मामला सामने आया इंदौर के देपालपुर में, जहां के पूर्व जिला पंचायत सदस्य कृपाराम सोलंकी अकेले ही अपनी पत्नी का नामांकन भरने पहुंच गए. ना कोई संगी ना कोई साथी और ना ही कोई समर्थक. सड़क पर ढोल के साथ अकेले लोगों का अभिवादन स्वीकार करते कृपाराम सोलंकी निर्वाचन अधिकारी के ऑफिस तक पहुंचे.

'अकेले ही प्रचार करता हूं और चुनाव भी जीता हूं'
कृपाराम सोलंकी देपालपुर क्षेत्र में किसान नेता हैं. वो पहले जिला पंचायत सदस्य रह चुके हैं. जब इन गजब नेता से उनके अकेले ही चुनाव प्रचार करने और रोड पर नाचने के बारे में सवाल किया तो उन्होंने कहा कि भगवान के घर से भी अकेले आए थे और जाना भी अकेले हैं. ऐसे में मैं अकेले ही प्रचार करता हूं और चुनाव भी जीता हूं.

ये भी पढ़ें: रेल मंत्री के ऐलान से गदगद हुए यात्री, मध्य प्रदेश को मिली बड़ी सौगात, जीत लिया लोगों का दिल

जब उनसे पूछा गया की बड़ी-बड़ी भीड़ लेकर जो नेता चलते हैं. उनके लिए क्या कहेंगे तो नेता जी ने कहा कि वह सब ढोंगी हैं. ढकोसला करते हैं. हमेशा जनता के बीच अकेले जाना चाहिए ताकि हम जनता की सही बात सुन सकें. अकेले देख लोगों ने भी उन्हें खूब सराहा और कई लोग उन पर नोट घुमा कर नेंग भी दिया.

  LIVE TV

Trending news