अक्षय कुमार को भाया MP, पर भोपाल ने बिगाड़ा पूरा प्लान! जानिए नरोत्तम मिश्रा से 'खिलाड़ी' ने क्या कहा
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1144083

अक्षय कुमार को भाया MP, पर भोपाल ने बिगाड़ा पूरा प्लान! जानिए नरोत्तम मिश्रा से 'खिलाड़ी' ने क्या कहा

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल काफी पसंद आ रही है, लेकिन यहां के खाने के लाजवाब स्वाद ने उनका टाइट प्लाम बिगाड़ दिया है. ऐसा उन्होंने गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए कहा.

अक्षय कुमार को भाया MP, पर भोपाल ने बिगाड़ा पूरा प्लान! जानिए नरोत्तम मिश्रा से 'खिलाड़ी' ने क्या कहा

श्यामदत्त चतुर्वेदी/नई दिल्ली: बॉलीवुड के 'खिलाड़ी' कुमार कहे जाने वाले फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार इन दिनों भोपाल में हैं. उन्हें मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल काफी पसंद आ रही है, लेकिन यहां के खाने के लाजवाब स्वाद के कारण उनका टाइट प्लान बिगड़ गया है. अक्षय कुमार ने कहा कि यहां का भोजन कमाल है, जिसने मेरे सारे डाइट प्लान हवा में उड़ा दिए.

अक्षय कुमार से मिले गृहमंत्री
मंगलवार को गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा उनसे मिलने के लिए राजधानी के होटल नूर-उस-सबाह में पहुंचे. करीब घंटे भर चली दोनों की मुलाकात में उनके बीच प्रदेश में फिल्म उद्योग की संभावनाओं पर चर्चा हुई. इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी. नरोत्तम मिश्रा ने लिखा 'राजा भोज की नगरी भोपाल में सेल्पी फिल्म की शूटिंग के लिए पधारे फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार से भेंट हुई. इस मुलाकात के दौरान प्रदेश में फिल्म उद्योग की संभावनाओं को लेकर चर्चा हुई.

हवा में उड़ा डाइट प्लान
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए अक्षय कुमार ने कहा कि आपसे मिल के बहुत ख़ुशी हुई नरोत्तम मिश्रा जी. भोपाल जितना खूबसूरत शहर है उतने ही अच्छे दिलवाले यहां के लोग हैं और राजा भोज की नगरी का भोजन भी कमाल का है. मेरी डाइयटिंग के सब प्लान हवा में उड़ चुके हैं.

कुछ दिनों से भोपाल में हैं अक्षय
अक्षय कुमार पिछले कुछ दिनों से भोपाल में हैं. वे यहां अपनी अपकमिंग फिल्म 'सेल्फी' की शूटिंग कर रहे हैं, जिसमें अक्षय लीड रोल में नजर आएंगे. इस फिल्म का ऐलान इस साल की शुरुआत में करण जौहर ने एनाउंसमेंट टीजर साझा कर किया था, जिसमें अक्षय कुमार और इमरान हाशमी टाइटल ट्रेक पर थिरकते हुए नजर आ रहे थे. फिल्म 'सेल्फी' में अक्षय के साथ इमरान हाशमी, एक्ट्रेस नुसरत भरुचा और डायना पेंटी भी नजर आएंगी.

फिल्मों के लिए काम कर रही है सरकार
मध्यप्रदेश में फिल्मों की शूटिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर खड़ा करने पर सरकार का फोकस है. सरकार के इस प्रयास से लगातार मध्यप्रदेश में फिल्मों की शूटिंग चल रही है. अब यहां सिंगल विंडो सुविधा भी शुरू हो गयी है जहां फिल्म से जुड़ी सारी परमिशन एक ही जगह मिल सकेंगी.

WATCH LIVE TV

Trending news