Akshay Tritiya: जानिए अक्षय तृतीया के शुभ मुहूर्त और पूजन विधी, तंगी से बचने के लिए न करें ये काम
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1172221

Akshay Tritiya: जानिए अक्षय तृतीया के शुभ मुहूर्त और पूजन विधी, तंगी से बचने के लिए न करें ये काम

Akshay Tritiya इस साल अक्षय तृतीया 3 मई 2022 को मनाई जा रही है. इस दिन सोना खरीदना काफी शुभ भी माना जाता है. इससे सुख और समृद्धि की प्राप्ति होती है. माना जाता है कि अक्षय तृतीया के दिन माता लक्ष्मी की खास पूजा-अर्चना करने से घर में कभी भी पैसों की किल्लत का सामना नहीं करना पड़ता.

Akshay Tritiya: जानिए अक्षय तृतीया के शुभ मुहूर्त और पूजन विधी, तंगी से बचने के लिए न करें ये काम

नई दिल्ली: Akshay Tritiya इस साल अक्षय तृतीया 3 मई 2022 को मनाई जा रही है. इस दिन सोना खरीदना काफी शुभ भी माना जाता है. इससे सुख और समृद्धि की प्राप्ति होती है. माना जाता है कि अक्षय तृतीया के दिन माता लक्ष्मी की खास पूजा-अर्चना करने से घर में कभी भी पैसों की किल्लत का सामना नहीं करना पड़ता. ऐसे में अक्षय तृतीया के दिन कुछ कार्य ऐसे हैं जिन्हें करने से माता लक्ष्मी आपसे हमेशा के लिए रूठ सकती हैं. इस लिए इन बातों का ध्यान रखें.

ये काम न करें
अक्षय तृतीया के रोज नया जनेउ धारण न करें और न ही इससे जुड़े कोई अनुष्ठान करें
अगर आप लंबे समय से कोई व्रत रख रहे हैं तो अक्षय तृतीया के दिन व्रत को नहीं तोड़ना चाहिए
परंपराओं के अनुसार, इस दिन घर के किसी भी हिस्से में अंधेरा नहीं होना चाहिए. घर में अंधेरा हो तो दीया जलाएं
दूसरों के बारे में नकारात्मक नहीं सोचना चाहिए क्योंकि इन विचारों से माता लक्ष्मी की कृपा नहीं होती है
तुलसी के पत्ते बिना धोए देवी लक्ष्मी या विष्णु को नहीं चढ़ाना चाहिए और उन्हें बिना नहाए नहीं तोड़ना चाहिए
अक्षय तृतीया के दिन सौभाग्य और सुख के लिए देवी लक्ष्मी और भगवान विष्णु की अलग-अलग पूजा नहीं करनी चाहिए

अक्षय तृतीया मुहूर्त (Akshaya Tritiya Muhurat)
पूजा मुहूर्त - सुबह 05 बजकर 59 मिनट से दोपहर 12 बजकर 26 मिनट तक
अवधि - 6 घंटे 27 मिनट
तृतीया तिथि प्रारम्भ - मई 03, 2022 को सुबह 05 बजकर 18 मिनट से लेकर 
तृतीया तिथि समाप्त - मई 04, 2022 को सुबह 07बजकर 32 मिनट तक
खरीदी का शुभ मुहूर्त- सुबह 5 बजकर 59 मिनट से लेकर 4 मई 2022 को सुबह 5 बजकर 38 मिनट तक

पूजन विधि  (Pujan Vidhi)
प्रात:काल उठकर स्नान करने के बाद पीले रंग के वस्त्र पहनने चाहिए
विष्णु जी की मूर्ति को गंगाजल से स्नान कराएं और तुलसी, पीले फूलों की माला या सिर्फ पीले फूल चढ़ाएं
धूप और घी की बाती का दीपक जलाएं और पीले आसन पर बैठें
इसके अलावा विष्णु से संबंधित ग्रंथों जैसे विष्णु सहस्रनाम, विष्णु चालीसा का पाठ करें
अंत में,  विष्णु जी की आरती करें
इसके साथ ही यदि उपासक किसी जरूरतमंद व्यक्ति को दान कर सकता है या भोजन करा सकता है, तो यह काफी अच्छा माना जाता है

इस मंत्र का करें जाप (Akshay Tritiya Mntra)
इसके साथ ही आपको बता दें, इस दिन धन प्राप्ति के लिए देवी लक्ष्मी के मंत्र - 'ॐ महालक्ष्म्यै  च विद्महे विष्णु पत्न्यै च  धीमहि तन्नौ लक्ष्मी प्रचोदयात्' का जप करना चाहिए. साथ ही संभव हो तो मां लक्ष्मी जी के प्रतिमा पर सोने के जेवर भी चढ़ाने चाहिए.

LIVE TV

Trending news