भोपाल में कमलनाथ के मंच से बोले आरिफ मसूद, प्रदेश में ऐसे रुकेगी बुलडोजर की कार्रवाई
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1242953

भोपाल में कमलनाथ के मंच से बोले आरिफ मसूद, प्रदेश में ऐसे रुकेगी बुलडोजर की कार्रवाई

भोपाल में कांग्रेस की पहली जनसभा के दौरान विधायक आरिफ मसूद ने बुलडोजर कार्रवाई रोकने के लिए कांग्रेस को वोट देने की बात कही.

आरिफ मसूद

आकाश द्विवेदी/भोपाल: नगर निगम चुनाव के लिए कांग्रेस की पहली जनसभा भोपाल में हुई. पहली जनसभा में कांग्रेस के दिग्गजों ने महापौर प्रत्याशी और पार्टी के पार्षदों के लिए वोट मांगे. भोपाल में जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा कि सीएम शिवराज सिंह चौहान टेलीविजन समझते हैं, विजन नहीं समझते. उन्होंने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने घर-घर जाकर शराब दी.

कटनी में मुस्लिम सरपंच की जीत के बाद लगे 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे, थाने में जमा हुए लोग

'मंदिर-मस्जिद से नहीं मिलेगा रोजगार'
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि बेरोजगारी, महिलाओं पर अत्याचार, किसानों की हत्या में मध्यप्रदेश पहले नंबर पर है. मंदिर-मस्जिद से रोजगार नहीं मिलेगा. इसके लिए सरकार को काम करना होगा. 

भोपाल नगर निगम में होगी कांग्रेस की जीत: कमलनाथ
सीएम शिवराज सिंह चौहान को चुनौती देते हुए कमलनाथ ने कहा कि मंच पर आएं. मैं 15 महीने का हिसाब दूंगा, आप 15 साल का हिसाब देंगे? उन्‍होंने दावा किया कि भोपाल नगर निगम में कांग्रेस की जीत होगी.

बुलडोजर रोकने के लिए कांग्रेस को दें वोट
वहीं विधायक आरिफ मसूद ने बीजेपी को चुनौती देते हुए कहा कि बीजेपी में आरिफ मसूद को हराने की हिम्मत नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि बुलडोजर रोकने के लिए कांग्रेस को वोट दें. 

दिग्विजय सिंह का ओवैसी पर वार 
जनसभा को संबोधित करते हुए वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने AIMIM पार्टी प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यहां चुनाव बीजेपी और कांग्रेस के बीच ही हो रहा है. ओवैसी पर वार करते हुए कांग्रेस नेता कहा कि आप के बीच जीत की उम्मीद लेकर ही मुस्लिम नेता बनकर यहां आए थे. उस पर ध्यान मत दो. यह किसी निर्दलीय या किसी अन्य दल का चुनाव नहीं है. वो कांग्रेस को बदनाम करने भोपाल आए थे. उन्हें भाजपा में कोई कमी नजर नहीं आई. 

Trending news