"भाजपा मेरी चिंता ना करे, उसके लिए राहुल गांधी हैं"- जानिए अरुण यादव ने क्यों कही ये बात?
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1202366

"भाजपा मेरी चिंता ना करे, उसके लिए राहुल गांधी हैं"- जानिए अरुण यादव ने क्यों कही ये बात?

एमपी के पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव में ओबीसी सियासत गरमाई हुई है. इस बीच भाजपा ने एमपी से ओबीसी वर्ग से आने वाली कविता पाटीदार को राज्यसभा भेजने का फैसला किया है.

"भाजपा मेरी चिंता ना करे, उसके लिए राहुल गांधी हैं"- जानिए अरुण यादव ने क्यों कही ये बात?

प्रमोद शर्मा/भोपालः कांग्रेस ने राज्यसभा उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. मध्य प्रदेश से पार्टी ने विवेक तन्खा को ही फिर से राज्यसभा भेजने का फैसला किया है. जिसके बाद भाजपा ने कांग्रेस पार्टी पर ओबीसी वर्ग और ओबीसी वर्ग के नेता अरुण यादव की अनदेखी करने का आरोप लगा दिया है. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एक बयान में कांग्रेस को ओबीसी विरोधी पार्टी बताया और कहा कि कांग्रेस ने अरुण यादव को धोखा दिया है. 

अरुण यादव ने दिया ये जवाब
भाजपा के आरोपों पर अरुण यादव ने पलटवार किया है. अरुण यादव ने अपने एक बयान में कहा है कि मेरा भाजपा कहना है कि भाजपा अपनी चिंता करें, मेरी चिंता ना करें. मेरी चिंता करने वाले राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और कांग्रेस पार्टी का शीर्ष नेतृत्व है. अरुण यादव ने कहा कि भाजपा का कविता पाटीदार को राज्यसभा भेजना भाजपा का लुकआउट है. हमारी पार्टी का अपना लुकआउट है लेकिन भाजपा ओबीसी विरोधी और कांग्रेस ओबीसी हितैषी है. 

बता दें कि एमपी के पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव में ओबीसी सियासत गरमाई हुई है. इस बीच भाजपा ने एमपी से ओबीसी वर्ग से आने वाली कविता पाटीदार को राज्यसभा भेजने का फैसला किया है. भाजपा इस फैसले से खुद को ओबीसी की हितैषी पार्टी बताने की कोशिश कर रही है. वहीं कांग्रेस द्वारा अरुण यादव के नाम को दरकिनार कर विवेक तन्खा को राज्यसभा भेजने पर भाजपा निशाना साध रही है. उल्लेखनीय है कि अरुण यादव इससे पहले खंडवा लोकसभा उपचुनाव में भी टिकट के दावेदार थे लेकिन पार्टी ने उस वक्त राजनारायण सिंह पर भरोसा जताया था. 

Trending news