Bhander Vidhan Sabha Seat: मध्य प्रदेश की सेवड़ा सीट दतिया (Datia Bhander vidhan sabha) जिले में आती है. इस सीट पर वर्तमान में भाजपा का कब्जा है. इस बार यहां का क्या समीकरण होगा और इस सीट का क्या इतिहास है यहां जानें.
Trending Photos
Bhander Vidhan Sabha Seat: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव (MP Assembly Election)को लेकर सियासी पारा काफी ज्यादा हाई हो गया है. सत्ता रूढ़ पार्टी भाजपा (BJP) और प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस (Congress) जनता को लुभाने का एक भी मौका नहीं छोड़ रही है. दोनों पार्टियों की निगाहें प्रदेश की सभी सीटों पर बनी हुई है. इसी में से दतिया जिले की एक सीट है भांडेर सीट. यहां पर साल 2018 में हुए चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रक्षा संतराम सिरोनिया ने जीत हासिल की थी. जबकि बीजेपी की रानी प्रजापति दूसरे स्थान पर रही थी, लेकिन साल 2020 में हुए उपचुनाव में भाजपा ने रक्षा संतराम सिरोनिया को कंडीडेट बनाया और उन्होंने जीत हासिल की. इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर दोनों पार्टियों ने ताकत झोंक दी है. इस साल भी यहां कांटे की टक्कर होने की उम्मीद है.
जातीय समीकरण
भांडेर विधानसभा का अगर हम जातीय समीकरण देखें तो यहां पर यादवों की संख्या 16. 50 प्रतिशत है, जबकि दांगी की संख्या 15. 10 प्रतिशत है. ठाकुर क्षत्रिय यहां पर 4 प्रतिशत हैं, इसके अलावा मुस्लिम और ब्राह्मण की संख्या 9.50 प्रतिशत है. इसके अलावा अन्य समाज के लोग भी इसमें शामिल है. बता दें कि यहां पर एससी, ओबीसी जाट और कौरव सबसे ज्यादा है.
साल 2018 के विधानसभा चुनाव में कुल 170443 वोटर थे. जिनमें 91496 पुरुष और 78941 महिला वोटर्स थे. इनमें से कुल 118546 लोगों ने मतदान किया था. जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी रक्षा संतराम सिरोनिया 73,578 वोट पाकर विजयी हुए. वहीं बीजेपी की रानी प्रजापति 33682 वोट पाकर ही सीमत गई थी. यहां हार जीत का अंतर 39896 वोटों का यानी 34.04% रहा. जबकि 2020 के उपचुनाव में रक्षा संतराम सिरोनिया बीजेपी के प्रत्याशी के तौर पर जीत हासिल की.
इतिहास
भांडेर विधानसभा साल 1957 में अस्तित्व में आई पहली बार यहां पर पहली बार चुनाव हुआ तो राजा राम सिंह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, 1962 राजा राम सिंह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, 1967 किशोरीलाल हंस भारतीय जनसंघ, 1972 चतुर्भुज मौर्य भारतीय जनसंघ, 1977 नंद लाल सरोनिया जनता पार्टी, 1980 कमलापत आर्य भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, 1985 राधेशम चंदोरिया भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, 1990 पूरम सिंह पलैया भारतीय जनता पार्टी, 1993 केशरी चौधरी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, 1998 फूल सिंह बरैया बहुजन समाज पार्टी, 2003 कमलापत आर्य भारतीय जनता पार्टी, 2008 आशा राम अहिरवार, भारतीय जनता पार्टी, 2013 घनश्याम पिरोनिया भारतीय जनता पार्टी, 2018 रक्षा संतराम सरोनिया भारतीय जनता पार्टी, 2020 (उपचुनाव) में रक्षा संतराम सरोनिया ने जीत हासिल की.