यदि आपको भी सोते वक्त आते हैं डरावने सपने तो हो जाए सावधान, करें ये उपाय
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1165715

यदि आपको भी सोते वक्त आते हैं डरावने सपने तो हो जाए सावधान, करें ये उपाय

सामान्य तौर पर सोत वक्त सपनों का आना आम बात है, लेकिन कभी-कभी हम सोते वक्त ऐसे सपने देख लेते हैं, जिसका आने वालें दिनों में दुष्प्रभाव देखने को मिलता है. आइए जानते हैं क्या होता है इन बुरे सपनों का मतलब और क्या है इसके द्वारा पड़ने वाले दुष्प्रभाव को हटाने के उपाय ?

 

प्रतीकात्मक तस्वीर

शुभम शांडिल्य/नई दिल्लीः रात या दिन में सोते वक्त सपनों का आना सामान्य बात है. अक्सर सपने हमारे सोच और दैनिक जीवन में चल रही घटनाक्रमों पर निर्भर होते हैं. सपने में हमें कभी अच्छी चीजें तो कभी बहुत डरावनी चीजें दिख जाती है. धार्मिक मान्यता अनुसार सोते वक्त आने वाले सपने हमें भविष्य में घटित होने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं के बारे में सूचित करते हैं. कभी-कभी हम सोते वक्त ऐसे डरावने सपने देखने लगते हैं, कि तुरंत उठ जाते हैं. ऐसे डरावने सपने अशुभ घटनाओं के संकेत होते है. आइए जानते हैं ऐसे बुरे सपने आने पर हमें कौन- सा उपाय करना चाहिए जिससे इन सपनों का दुष्प्रभाव समाप्त हो सकता है.   

सपने में दिखाई देती है ये चीजें तो जानें इसका मतलब

. यदि आप सपने में खुद को हवा में उड़ते हुए देख रहे हैं, या सपने में नदी तालाब देखते हैं तो इसका मतलब है कि आने वाले दिनों में स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें आ सकती है.
. यदि आप सपने में काला सांप देख रहें हैं तो इसका मतलब है आप मुसीबत में फंस सकते हैं. ध्यान रहें इस समय कार्यों में की गई लापारवाही घातक हो सकती है.
. यदि सपने में किसी व्यक्ति से विवाद होता है, तो उस व्यक्ति से आपको सावधान रहने की जरूरत है. 

ये भी पढ़ेंः स्वास्थ्य को लेकर रहते हैं परेशान, तो अपनाए लाल किताब के ये आसान उपाय

. यदि सपने में आप बिल्ली देखते हैं तो आने वाले दिनों में आपके साथ विश्वासघात हो सकता है.
. यदि सपने में आप खुद को गंदे पानी में स्नान करते हैं हुए पाते हैं तो ये अशुभ संकेत है.
. यदि सपने में आपको कुत्ता काट ले तो दुश्मनों से सतर्क रहना चाहिए.

ये भी पढ़ेंः वास्तु के हिसाब से घर के किचन में रखें सामान, नहीं तो हो सकते हैं परेशान

. यदि सपने में आप झाड़ू लगाते हैं तो इसका संकेत है कि आपके जीवन में आर्थिक तंगी आएंगी.
. यदि आपके सपने में सांड या बैल दिखाई देता है तो इसका मतलब है कि आपके साथ कोई अनहोनी हो सकती है.

ये भी पढ़ेंः 30 अप्रैल को लगेगा सूर्य ग्रहण, भारत में नहीं देगा दिखाई, जानिए कहां लगेगा सूतक

बुरे सपनों के दुष्प्रभाव को खत्म करने के उपाय
यदि रात को सोत वक्त आप ऐसे बुरे सपने को देखते हैं. जिसका मतलब भविष्य में होने वाली समस्याओं से है तो सपने के इस दुष्परिणाम से बचने के लिए प्रातःकाल उठने के बाद स्नान करने के बाद एक माला महामृत्युंजय मंत्र का जप और विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ अवश्य करना चाहिए. आप जिस रात को सपने देखते हैं उसके अगले दिन सुबह धार्मिक स्थल पर गरीबों को भोजन करा सकते हैं. ऐसा करने से बुरे सपने के दुष्प्रभाव से छुटकारा मिलता है.  

 

 यदि रात को बूरा सपना आता है तो अगले दिन प्रातः पानी में गुलाब जल और इत्र डालकर स्नान करें. और जरूरतमंदों को भोजन कराएं ऐसा करने से सपनों का बुरा प्रभाव खत्म हो जाता है.

Disclamer: यहां दी गई सपनों से संबंधित जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है इसे अपनाने से पहले विशेषज्ञ से सलाह अवश्य लें. zee media इसकी पुष्टि नहीं करता है.

ये भी पढ़ेंः लाल किताब के किस्मत बदलने वाले रामबाण उपाय, जानिए कब, क्या और कैसे करना है?

WATCH LIVE TV

Trending news