भोपाल में वाटर फिल्टर प्लांट में क्लोरीन गैस रिसाव, घरों से बाहर निकले लोग
Advertisement

भोपाल में वाटर फिल्टर प्लांट में क्लोरीन गैस रिसाव, घरों से बाहर निकले लोग

भोपाल से बड़ी औऱ डरावनी खबर सामने आ रही है. जहां शाहजहांनाबाद के मदर इंडिया कॉलोनी में क्लोरी गैस का रिसाव हो गया. जिससे शाहजहांनाबाद क्षेत्र वासियो को सांस लेने में दिक्कत होने लगी. इससे पूरे आस-पास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल मच गया.

भोपाल में वाटर फिल्टर प्लांट में क्लोरीन गैस रिसाव, घरों से बाहर निकले लोग

भोपाल: भोपाल से बड़ी औऱ डरावनी खबर सामने आ रही है. जहां शाहजहांनाबाद के मदर इंडिया कॉलोनी में क्लोरी गैस का रिसाव हो गया. जिससे शाहजहांनाबाद क्षेत्र वासियो को सांस लेने में दिक्कत होने लगी. इससे पूरे आस-पास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल मच गया. जबकि कई लोगों की तबियत खराब होने की खबर भी है.

वाटर फिल्टर प्लांट में रिसाव
जानकारी के मुताबिक इस रिसाव के कारण बस्तियों में सांस लेने की दिक्कत और आंखों में जलन होने लगी. लोग घरों से बाहर निकल गए. दरअसल यहां पानी के फिल्टर प्लांट में लगे क्लोरीन गैस सिलेंडर लीक होने लगा है. इस फिल्टर प्लांट की देखरेख निगम करता है.

कलेक्टर को दिया आदेश 
भोपाल में हुई गैस रिसाव जैसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो इसे लेकर मंत्री विश्वास सारंग ने सभी वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के जांच के निर्देश कलेक्टर को दे दिए है. गैस के चलते तबियत बिगड़ने वाले लोगों से मंत्री विश्वास सारंग ने हमीदिया में मुलाकात स्वास्थ्य हालचाल जाना. बता दें कि गैस रिसाव से 6 लोगों हालात बिगड़ी है.

सभी वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की होगी जांच
इस घटना को लेकर भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने कहा कि क्लोरीन गैस रिसाव मामले की जांच होगी. कलेक्टर ने कहा क्लोरीन गैस का रिसाव हुआ है. नोजल खराब होने के चलते आधा सिलेंडर पानी बहा दिया गया है. आधा सिलेंडर को ओर पानी मे डायल्यूट किया जा रहा है.

प्राणघातक नहीं क्लोरीन
वहीं चीफ मेडिकल हेल्थ ऑफिशर डॉक्टर प्रभाकर तिवारी ने कहा कि क्लोरीन प्राणघातक नहीं है. वार्निंग सेंसेशन और सांस लेने में दिक्कत ओर आंखों में जल्द जैसी समस्या सामने आती है. इससे लोग घबराए नहीं.

Trending news