Bhopal में बिल जमा होने के बावजूद काट दी बिजली, टार्च की रोशनी में रचाई पिया के नाम की मेंहदी
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1561395

Bhopal में बिल जमा होने के बावजूद काट दी बिजली, टार्च की रोशनी में रचाई पिया के नाम की मेंहदी

Bhopal power cut: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल के जहांगीराबाद इलाके में बिजली न होने की वजह से लोगों को अंधेरों में गुजारा करना पड़ रहा है. ऐसे हालात में कई लोगों को अपनी शादियां भी अंधेरें में करनी पड़ रही है. जिसको लेकर लोग परेशान (upset) हैं उनका कहना है कि बिल जमा होने के बावजूद भी बिजली विभाग (Electricity department) ने उनका कनेक्शन काट दिया है.

 

Bhopal में बिल जमा होने के बावजूद काट दी बिजली, टार्च की रोशनी में रचाई पिया के नाम की मेंहदी

Mp News: एमपी की राजधानी भोपाल (Bhopal) में लोगों को बिजली न होने की वजह से तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है. राजधानी के जहांगीराबाद इलाके (Jahangirabad) में कई घरों के कनेक्शन काट (power cut) दिए गए हैं. लोगों का कहना है कि उनका बिजली बिल (electricity bill)भी पूरा जमा है इसके बावजूद विभाग ने ऐसा किया है. ऐसे हालात में लाइट न होने की वजह से किसी को शादी की मेंहदी अंधेरें में रचानी पड़ रही है तो किसी को अंधेरें में आए हुए मेहमानों को खाना खिलाना पड़ रहा है.

ट्रांसफर उठा ले गए कर्मचारी
इलाके के निवासियों ने बताया कि यहां रहने वाले 70 प्रतिशत लोगों का बिजली बिल बकाया है. महज 30 प्रतिशत लोग ही नियमानुसार बिजली बिल भरते हैं. इसके अलावा लोग बिजली की चोरी भी करते हैं. जिसके चलते बिजली विभाग के कर्मचारी ट्रांसफार्मर उठा ले गए. ऐसी स्थिति में बिजली का बिल जमा करने वाले उपभोक्ताओं को भी तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है.

7.45 लाख है बकाया
शहर के वार्ड संख्या 42 और 43 में बिजली गुल है. यहां के पार्षद का कहना है कि विभागीय अफसरों ने ये बहुत ही गलत काम किया है. जिनका बिजली बिल बकाया था उन्ही का कनेक्शन काटना था लेकिन पूरे वार्ड का कनेक्शन काट देने की वजह से काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. तकलीफ को देखते हुए वार्ड में रहने वाले लोगों ने आंदोलन की भी चेतावनी दी है. इसके अलावा बता दें की वार्ड की कुल बकाया राशि 7.45 लाख रूपए है.

आरिफ मसूद ने दी चेतावनी
कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि अगर बिजली विभाग द्वारा इलाके का ट्रांसफार्मर नहीं लगाया गया तो सरकार के खिलाफ उग्र प्रदर्शन किया जाएगा. साथ ही साथ कहा कि ये कार्रवाई पूरी तरह से गलत है जिसने अपने बिल जमा किए हैं उसको अंधेरों में पंहुचाना बहुत ही गलत है. सरकार को इसका जवाब देना होगा. इसके अलावा उन्होने कहा कि अगर समय रहते ट्रांसफार्मर नहीं लगाया गया तो आंदोलन किया जाएगा.

Trending news