Trending Photos
भोपाल: कमलनाथ ने किसानों का मुद्दा उठाकर बीजेपी सरकार पर हमला किया तो बीजेपी ने भी बिना देर किए पलटवार कर दिया. 'मेरी पॉलिसी मेरे हाथ' कार्यक्रम के शुभारंभ के बीच कमलनाथ ने सरकारी योजनाओं को झूठे दावे बताया तो बीजेपी तिलमिला गई. कमलनाथ ने कहा था कि जब भी राज्य में बीजेपी की सरकार आई है, किसान परेशान ही रहा है. उनके बयान पर बीजेपी ने भी जवाब दिया और कहा किसानों के लिए 'मेरी पॉलिसी मेरे हाथ' योजना की शुरुआत हो रही है तो कमलनाथ को किसानों को याद आई है.
'मगरमच्छ के आंसू न बहाएं'
कमलनाथ ने ट्वीट कर मध्यप्रदेश सरकार पर निशाना साधा तो बीजेपी ने कहा कि कांग्रेस मगरमच्छ के आंसू न बहाएं. किसानों को लेकर कमलनाथ के ट्वीट पर बीजेपी विधायक यशपाल सिसोदिया ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि कमलनाथ किसानों के हक को लेकर घड़ियाली आंसू न बहाएं. साथ ही दावा किया कि बीजेपी के पूर्व मुख्यमंत्री सुंदरलाल पटवा ने ही पहली बार किसानों का 700 करोड़ की कर्जमाफी की थी.
'कांग्रेस के कर्जमाफी के वादों का क्या हुआ'
बीजेपी ने उलटा कांग्रेस पर सवाल दागते हुए पूछा कि कमलनाथ बताएं उनके कर्जमाफी के वादों का क्या हुआ. कमलनाथ ने अपनी सरकार के दौरान किसानों की प्रीमियम राशि तक जमा नहीं की. अब किसानों के लिए मगरमच्छ के आंसू बहा रहे हैं. कमलनाथ ने आरोप लगाते हुए कहा था कि सरकार ने दावा किया था कि किसानों को एक हज़ार रुपये से कम की क्लेम की राशि नहीं मिलेगी. उसके अंतर की राशि की भरपाई सरकार करेगी लेकिन अभी तक ना उन किसानों की लिस्ट बनी है और ना भुगतान हुआ है. सरकार के सारे दावे झूठे और हवा-हवाई साबित हुए हैं. सरकार ने किसानों को भगवान भरोसे छोड़ दिया है. वो उनकी सुध तक नहीं ले रहे हैं और किसान परेशान हो रहा है.
कमलनाथ ने कहा कि किसानों को उनकी उपज का सही मूल्य तक नहीं मिल रहा है. ना ही खराब फसलों का मुआवजा मिल रहा है और अब तो फसल बीमा की दावा राशि के नाम पर किसान को एक बार फिर ठगा गया है. किसानों के खातों में फसल बीमा की दावा राशि के 7600 करोड़ डालने के बड़े-बड़े दावे किए थे, जबकि सच्चाई ये है कि आज भी हजारों किसानों के खातों में ये राशि नहीं पहुंची है.
WATCH LIVE TV