एमपी इलेक्‍शन: कांग्रेस के स‍िंगल फेस पर बीजेपी ने घेरा, कहा- MNC की तरह पार्टी को चला रहे कमलनाथ
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1231417

एमपी इलेक्‍शन: कांग्रेस के स‍िंगल फेस पर बीजेपी ने घेरा, कहा- MNC की तरह पार्टी को चला रहे कमलनाथ

कांग्रेस ने कहा कि कमलनाथ से डरकर बीजेपी पूरी ताकत लगा रही है. जिसका जवाब देते हुए बीजेपी ने कहा- कांग्रेस एमएनसी, जिसे कमलनाथ चला रहे हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर

भोपाल/प्रमोद शर्मा: मध्‍यप्रदेश में शहर की सरकार (Nagriya nikay chunav) बनाने के ल‍िए बीजेपी और कांग्रेस में जमावट हो गई है. बीजेपी ने जहां मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष समेत मंत्रियों को चुनाव ज‍िताने की जिम्मेदारी दी है तो वहीं कांग्रेस में प्रचार का सिंगल फेस कमलनाथ ही हैं. साथ ही मध्‍य प्रदेश में नगरीय न‍िकाय के चुनावों में जुबानी जंग जोर पकड़ रही है. कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा क‍ि कमलनाथ से पूरी सरकार डर गई और वह चुनावों में पूरी ताकत झोंक रही है. इस पर बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा क‍ि कांग्रेस पार्टी नहीं, अब वह MNC बनकर रह गई है.  

'कांग्रेस अब पार्टी नहीं बल्‍क‍ि MNC बनकर रह गई' 

इस बारे में कांग्रेस मीड‍िया सेल के पदाध‍िकारी अजय स‍िंह यादव ने कहा क‍ि कांग्रेस कमलनाथ जी के फेस पर इलेक्शन लड़ रही है. कमलनाथ से डरी भाजपा पूरी ताकत झोंक रही है. इस दावे पर बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा क‍ि कांग्रेस अब पार्टी नहीं बल्‍क‍ि MNC बनकर रह गई है. बीजेपी के प्रदेश महामंत्री भगवान दास सबनानी ने कहा क‍ि कमलनाथ इस MNC को चला रहे हैं. कमलनाथ से कोई नहीं जुड़ना चाहता जबकि‍ बीजेपी ने सभी प्रमुख चेहरों को जिम्मेदारी दी है.

बता दें क‍ि इस बार नगरीय न‍िकाय के चुनावों में मध्‍यप्रदेश की राजनीत‍ि से पूर्व मुख्‍यमंत्री द‍िग्‍व‍िजय स‍िंह को पूरी तरह दूर रखा गया है. इस बार का चुनाव कांग्रेस पार्टी कमलनाथ के चेहरे पर लड़ रही है. इसी बात को लेकर बीजेपी कांग्रेस पर न‍िशाना साध रही है.

Trending news