Digvijay Singh के गौमांस वाले बयान पर रामेश्वर शर्मा की चेतावनी, 'सुधर जाओ, मुसलमानों को उकसाना बंद करो'
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1055955

Digvijay Singh के गौमांस वाले बयान पर रामेश्वर शर्मा की चेतावनी, 'सुधर जाओ, मुसलमानों को उकसाना बंद करो'

भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा (BJP MLA Rameshwar Sharma) और दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) के बीच फिर ठन गई है. मुद्दा है दिग्विजय का गौमांस वाला बयान, जिसपर रामेश्वर शर्मा जमकर बरसे और कांग्रेस को चेतावनी दी कि सुधर जाओ...

Digvijay Singh के गौमांस वाले बयान पर रामेश्वर शर्मा की चेतावनी, 'सुधर जाओ, मुसलमानों को उकसाना बंद करो'

भोपाल: हिंदूवादी नेता की छवि वाले भोपाल से भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा (BJP MLA Rameshwar Sharma) और दिग्विजय सिंह के बीच फिर जुबानी जंग छिड़ गई है. इस बार मुद्दा दिग्विजय का गौमांस वाला बयान है, जिसपर रामेश्वर शर्मा जमकर बरसे और दिग्विजय सिंह के गौमांस (Digvijay Singh Beef Statement) वाले बयान पर उन्हें जमकर खरी खोटी सुनाई. फायर ब्रांड नेता रामेश्वर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस (Congress) जितनी मेहनत हिंदू को बदनाम करने में करती है, देश के भले के लिए करते तो पाकिस्तान (Pakistan) और जिन्ना पैदा नहीं होते और ना ही देश की धरती पर आतंकवाद बढ़ता. गौमांस और हिंदू पर बयान देकर दिग्विजय एक बार फिर बीजेपी के निशाने पर हैं. बीजेपी की तरफ से रामेश्वर शर्मा ने पलटवार किया है. 

'आप चाहते हैं गौ माता की हत्या होती रहे'
रामेश्वर शर्मा ने कहा कि दिग्विजय सिंह मुसलमानों को उकसाना चाहते हैं, जिससे मुसलमान गौ माता की हत्या करें. उन्होंने कहा आप चाहते है कि हिंदू-मुस्लिम दंगे हों और आपकी राजनीतिक रोटियां सिंकती रहें. गौ माता को कटवाने की मंशा आपके पूर्वजों की भी रही है, तभी इंदिरा गांधी ने करपात्री महाराज पर गोली चलवाई थी. आप चाहते हैं कि गौ माता की हत्या होती रहे, आतंकवाद पनपता है, फलता रहे और हिंदुओं के धर्म को नीचा दिखाते रहें. रामेश्वर शर्मा ने कहा कि दिग्विजय सिंह वो राष्ट्रीय महापुरुष हैं, जो हिंदुओं के खिलाफ षड्यंत्र रचने के लिए लगातार मेहनत करते रहते हैं. इनकी नजरों में आतंकवादी 'जी' है और देशद्रोहियों को बिरयानी खिलाने में ज्यादा रुची है. रामेश्वर शर्मा ने चेतावनी देते हुए कहा कि दिग्विजय जी सुधर जाओ, संभल जाओ. 

शिव'राज' में पावर सेंटर बने महाराज, मंत्रिमंडल में जीते तो निगम-मंडलों में सेट हुए हारे समर्थक

'सावरकर ने कहा था गोमांस खाने में कोई खराबी नहीं'
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने शनिवार को बयान में कहा था कि 'ये देश विविधताओं का देश है, यहां ऐसे भी हिंदू हैं, जो गोमांस खाते हैं. उन्होंने आगे कहा था कि कहां लिखा है गोमांस ना खाया जाए और अधिकांश हिंदू गोहत्या के खिलाफ हैं.' सावरकर ने अपनी किताब में लिखा है कि हिंदू धर्म का हिंदुत्व के साथ कोई संबंध नहीं है. उन्होंने ये भी लिखा है कि गाय ऐसा पशु है जो खुद के मल में लोट लेती है, वो कहां से हमारी माता हो सकती है,.उसके गोमांस खाने में कोई खराबी नहीं है. 

Watch Live Tv

Trending news