शिव'राज' में पावर सेंटर बने महाराज, मंत्रिमंडल में जीते तो निगम-मंडलों में सेट हुए हारे समर्थक
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1055759

शिव'राज' में पावर सेंटर बने महाराज, मंत्रिमंडल में जीते तो निगम-मंडलों में सेट हुए हारे समर्थक

शिवराज सरकार बनाने में सबसे अहम रोल निभाने वाले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को एक बार फिर खुश किया गया है. 

शिवराज सरकार में सिंधिया समर्थकों का दबदबा

भोपालः मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार ने निगम-मंडलों में राजनीतिक नियुक्तियां कर दी हैं, निगम मंडलों में 16 अध्यक्ष और 9 उपाध्यक्ष बनाए गए हैं, खास बात यह है कि मंत्रिमंडल की तरह निगम-मंडलों में हुई नियुक्तियों में भी केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का दबदबा एक बार फिर देखने को मिला है, क्योंकि उपचुनाव हारे सभी सिंधिया समर्थक नेताओं को निगम मंडलों में जगह मिली है, जिससे अब शिवराज सरकार में सिंधिया समर्थक मंत्रियों की संख्या बढ़ गई है. जिसकी जानकारी हम आपको बता रहे हैं. 

शिवराज सरकार महाराज का दबदबा 
दरअसल, शिवराज सरकार ने मध्य प्रदेश के निगम मंडलों में थोकबंद निुयक्तियां कर दी हैं, खास बात यह है कि इन नियुक्तियों में एक तरफ जहां जातिगत समीकरणों का पूरा ध्यान रखा गया है, तो दूसरी तरफ शिवराज सरकार बनाने में सबसे अहम रोल निभाने वाले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को एक बार फिर खुश किया गया है. निगम मंडलों में उपचुनाव हारे सिंधिया के सभी समर्थकों को पद देकर उन्हें कैबिनेट मंत्री का दर्ज दिया गया है. 

खास बात यह है कि शिवराज के मंत्रिमंडल में पहले से ही सिंधिया समर्थक मंत्रियों के बड़ी संख्या है, जबकि निगम मंडलों में भी उनके 6 समर्थकों को जगह मिली है, यानि चुनाव हारने वाले सिंधिया समर्थक नेताओं को 9 महीने बाद पुनर्वास दे दिया गया है, जिसकी चर्चा लंबे समय से चल रही थी.

मंत्रिमंडल में सिंधिया समर्थक मंत्री 

  • तुलसी सिलावट, जल संसाधन मंत्री 
  • गोविंद सिंह राजपूत, राजस्व एवं परिवहन मंत्री 
  • डॉ. प्रभुराम चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री 
  • महेंद्र सिंह सिसौदिया, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री 
  • प्रद्युम्न सिंह तोमर, ऊर्जा मंत्री, 
  • राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव, उद्योग मंत्री 
  • बृजेंद्र सिंह यादव, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री 
  • सुरेश धाकड़, लोक निर्माण विभाग (राज्य मंत्री)
  • ओपीएस भदौरिया, नगरीय विकास एवं आवास (राज्य मंत्री)

निगम मंडलों में सिंधिया समर्थक नेता 

  • इमरती देवी, अध्यक्ष, मध्यप्रदेश लघु उद्योग निगम
  • गिर्राज दंडोतिया, अध्यक्ष, मध्यप्रदेश ऊर्जा विकास निगम
  • मुन्नालाल गोयल, अध्यक्ष, मध्यप्रदेश राज्य बीज एवं फार्म विकास
  • जसवंत जाटव, अध्यक्ष, राज्य पशुधन एवं कुक्कुट विकास निगम
  • रघुराज कंसाना, अध्यक्ष, मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक वित्त विकास निगम
  • रणवीर जाटव, अध्यक्ष, संत रविदास मध्यप्रदेश हस्तशिल्प एवं हथकरघा विकास निगम

सिंधिया की फिर चली 
राजनीतिक जानकारों का भी मानना है कि एक बार फिर से इन नियुक्तियों में सिंधिया की चली है, इमरती देवी डबरा से गिर्राज दंडोतिया दिमनी से मुन्नालाल गोयल ग्वालियर पूर्व से, रघुराज कंसाना मुरैना से, जसवंत जाटव करैरा और रणवीर जाटव गोहद से उपचुनाव हार गए थे. जिसके बाद से इन सभी नेताओं को विधायकी से हाथ धोना पड़ा था, जबकि इमरती देवी और गिर्राज दंडोतिया को मंत्रिपद भी छोड़ना पड़ा था. इन सभी नेताओं ने अपनी विधायकी दांव पर लगाकर कमलनाथ सरकार को अल्पमत में ला दिया था, ऐसे में चुनाव हारने के बाद इन सभी नेताओं को एक बार फिर से पुनर्वास का भरोसा दिया गया था. जो अब पूरा हो गया. 

शिवराज सरकार में ग्वालियर-चंबल का दबदबा 
खास बात यह है कि निगम मंडलों में सिंधिया समर्थकों की एंट्री से सरकार में एक बार फिर ग्वालियर-चंबल अंचल का दबदबा बढ़ गया है, क्योंकि मंत्रिमंडल से लेकर निगम मंडलों में ग्वालियर-चंबल के नेताओं की भरमार है, कई अहम पदों पर इस अंचल के नेता बैठे हैं. सरकार से लेकर संगठन तक ग्वालियर-चंबल का दबदबा साफ देखने को मिल रहा है. 

ये भी पढ़ेंः MP पंचायत चुनावः अब OBC वोटर्स की गिनती पर बिफरी कांग्रेस, बीजेपी बोली-हर बात में दिक्कत होती है

WATCH LIVE TV

Trending news