सर्च एंड रिसर्च डेवलपमेंट सोसायटी ने सोमवार से तांगे में मास्क क्रांति अभियान की शुरुआत की. भोपाल में मास्क जागरूकता अभियान को गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने हरी झंडी दिखाई. इसमें फिल्म 'क्रांति' के पोस्टर के कैरेक्टर को मास्क पहने दिखाया था.
Trending Photos
भोपाल: सर्च एंड रिसर्च डेवलपमेंट सोसायटी ने सोमवार से तांगे में मास्क क्रांति अभियान की शुरुआत की. भोपाल में मास्क जागरूकता अभियान को गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने हरी झंडी दिखाई. इसमें फिल्म 'क्रांति' के पोस्टर के कैरेक्टर को मास्क पहने दिखाया था. साथ ही फिल्म के गाने को भी बदलकर जागरूकता के बोल दिए गए. अभियान की शुरुआत के लिए गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा पहुंचे थे. इस समय का एक वाक्या मीडिया में चर्चा में आ गया.
मास्क उतारकर गले में टांगे फोटो
रिपोर्ट्स की मानें तो सोसायटी की ओर से उन्हें मुहिम के बारे में गृहमंत्री को बताया जा रहा था, तभी वो बोले कि आज ही संकल्प लिया था कि अब नहीं पहनूंगा... इसके बाद अभियान के दौरान उनके मास्क उतारे हुए फोटो भी वायरल होने लगी. तस्वीर में वो बिना मास्क लोगों से घिरे दखाई दे रहे हैं. मास्क क्रांति के तांगे को रवाना करने के बाद गृहमंत्री की मास्क उतारकर गले में टांगे फोटो चर्चा में आ गई. इसमें वो लोगों से घिरे मोबाइल पर बात करते दिख रहे हैं. तांगे में मास्क पहनने और जिंदगी बचाने के गाने बज रहे थे और भीड़ बिना मास्क के दिख रही थी.
मास्क क्रांति अभियान
सोसायटी की अध्यक्ष डॉ. मोनिका जैन ने बताया कि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से मास्क जागरुकता को लेकर भोपाल के बाद सीहोर, रायसेन, होशंगाबाद और विदिशा में चला रहे हैं. हिंदी फिल्म के गाने को मास्क से जिंदगी और कोरोना से बचाने के बोल देकर रीमिक्स किया है. इसमें कॉमेंट्री भी की जा रही है, जिससे भीड़ को आकर्षित किया जा सके और बताया जा सके कि मास्क लगाकर कैसे अपने साथ दूसरों की जिंदगी भी बचाई जा सकती है.
Watch Live Tv