BJP MLA का कांग्रेस-आप पर तंज, मथुरा का मुद्दा उठेगा, तब देखेंगे कौन-कौन जाता है वहां?
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh985611

BJP MLA का कांग्रेस-आप पर तंज, मथुरा का मुद्दा उठेगा, तब देखेंगे कौन-कौन जाता है वहां?

शाजापुर में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक लेने पहुंचे रामेश्वर शर्मा राहुल गांधी और दिग्विजय सिंह पर निशाना साधा. 

रामेश्वर शर्मा, बीजेपी विधायक

मनोज जैन/शाजापुरः अपने बयानों से हमेशा सुर्खियों में रहने वाले भोपाल सेे बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा आज शाजापुर जिले के दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर पार्टी के कार्यों की जानकारी भी ली. 

राहुल गांधी पर साधा निशाना 
शाजापुर में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक लेने पहुंचे रामेश्वर शर्मा ने कहा कि ''राहुल गांधी हमेशा पिछले दिनों माता वैष्णो देवी के मंदिर गए थे और उन्होंने देवियों की शक्ति कम होने की बात कही थी लेकिन सच्चाई यह है कि असल में शक्ति कांग्रेसी और आतंकवादियों की कम हो रही है. रामेश्वर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस और राहुल गांधी हमेशा से ही हिंदू धर्म पर सवाल खड़े करते हैं. कभी ये दूसरे धर्म पर तो सवाल खड़े करके बताएं. लेकिन ऐसा कभी नहीं करते. इससे पहले भी राहुल गांधी कई बार इस तरह के बयान दे चुके हैं.''

देश विरोधी मानसिकता को कुचल देंगे 
वहीं पिछले दिनों उज्जैन में विवादित नारों को लेकर रामेश्वर शर्मा ने कहा कि ''पाकिस्तान जिंदाबाद बोलने वाले और देशद्रोही गतिविधियों में शामिल लोगों को कुचल कर रख देंगे, रामेश्वर शर्मा ने दिग्विजय पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें नमाज पढ़ने से कोई नहीं रोक रहा, लेकिन हम राम के पूर्वज हैं हम राम के हैं और रामजी हमारे हैं.''बता दें कि रामेश्वर शर्मा शाजापुर जिला भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक लेने पहुंचे थे इस दौरान उन्होंने संगठन के सभी कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर पार्टी को मजबूत करने की बात कही. 

नलखेड़ा मंदिर में किए दर्शन 
वहीं इस दौरान रामेश्वर शर्मा ने आगर पहुंचकर प्रसिद्ध देवी मंदिर नलखेड़ा में भी दर्शन किए. इस दौरान उन्होंने कहा कि ' मोदीजी के कारण हर राजनीतिक दल की मजबूरी है कि वो अयोध्या जाए, अभी तो मथुरा का मुद्दा भी उठेगा तब देखते है कि कौन-कौन जाता है माथा फोड़ने, ये वो बहरूपिए हैं जो हिंदुओ को छलने के लिए निकले है, कांग्रेस-आप हो या अन्य दल हो यदि ये गर्म तवे पर भी बैठे तो हिन्दू और हिंदुस्तान इन पर भरोसा नहीं करेगा. इनके बहरूपिया रूप हिन्दू और हिंदुस्तान के सामने है. विधायक रामेश्वर शर्मा देर शाम शाजापुर से सड़क मार्ग से नलखेड़ा पहुंचे थे. नलखेड़ा में उन्होंने मां बगलामुखी के दर्शन पूजन किये. इस दौरान भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत भी किया.

ये भी पढ़ेंः सावधान! MP के इस शहर में ठगी का नया तरीका, स्पेशल-26 की तर्ज पर बनाया जा रहा निशाना

WATCH LIVE TV

Trending news