बुरहानपुर में ताप्ती नदी को लेकर अलर्ट जारी, लोगों को किनारे जाने से रोका
Advertisement

बुरहानपुर में ताप्ती नदी को लेकर अलर्ट जारी, लोगों को किनारे जाने से रोका

पुलिस प्रशासन द्वारा नदी के किनारे रहने वाले लोगों को अलर्ट कर दिया गया है. वहीं ताप्ती नदी के सभी घाटों पर सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिए गए हैं.

बुरहानपुर में ताप्ती नदी को लेकर अलर्ट जारी, लोगों को किनारे जाने से रोका

बुरहानपुरः बुरहानपुर में ताप्ती नदी को लेकर पुलिस ने अलर्ट जारी किया है. पुलिस ने लोगों को नदी के घाटों या नदी के किनारे जाने से मना किया है. दरअसल सोमवार सुबह 6 बजे बैतूल स्थित पारस डैम के गेट खोलकर 117 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है, जिससे नदी का जलस्तर बढ़ गया है. ऐसे में पुलिस ने अलर्ट जारी किया है. 

पुलिस प्रशासन द्वारा नदी के किनारे रहने वाले लोगों को अलर्ट कर दिया गया है. वहीं ताप्ती नदी के सभी घाटों पर सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिए गए हैं, जो लोगों को घाट पर जाने से रोक रहे हैं. गौरतलब है कि बैतूल और बुरहानपुर जिले में दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है, इसके चलते नदी का जलस्तर बढ़ गया है. डैम में भी पानी का स्तर बढ़ गया है, जिसके चलते आज डैम के गेट खोलकर कुछ पानी छोड़ा गया. इससे ताप्ती नदी खतरे के निशान के करीब पहुंच गई है. 

यही वजह है कि बुरहानपुर में ताप्ती नदी के घाटों राजघाट, नागझिरी घाट, पीपल घाट, देहात में नदी के आसपास के क्षेत्रों के लोगों के अधिक सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही पुलिस और होम गार्ड की रेस्क्यू टीम को अलर्ट पर रखा गया है. 

Trending news