Chhatarpur News in Hindi: छतरपुर में एक मुस्लिम युवक पर हिंदू लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप है. पीड़ित परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. विश्व हिंदू परिषद ने इस मामले में विरोध प्रदर्शन कर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है.
Trending Photos
Chhatarpur Love Jihad Case: मध्य प्रदेश में एक बार फिर कथित लव जिहाद का मामला सामने आया है. छतरपुर में एक मुस्लिम युवक पर हिंदू नाम बताकर लड़की को फंसाने का आरोप लगा है. लड़की के माता-पिता ने SP से शिकायत की, जबकि विश्व हिंदू परिषद और चौरसिया समाज ने विरोध में चक्का जाम किया और SP को ज्ञापन सौंपा. जानकारी के अनुसार, लड़की अपने पिता के साथ सागर में परीक्षा देने गई थी लेकिन घर वापस नहीं आई. मां का आरोप है कि युवक बस कंडक्टर है और उसने बेटी को बहला-फुसलाकर ले गया.
पत्नी का बॉयफ्रेंड से अवैध संबंध पति के साथ क्रूरता, धोखा, कोर्ट ने दी महिला और प्रेमी को सजा
कैनुला, ड्रिप और सीलिंग फैन में उलझी मौत की गुत्थी, दिल्ली में मृत मिली MP की नर्सिंग छात्रा
वहीं, लव जिहाद के इस मामले में हिंदूवादी संगठन ने पुलिस के सहयोग से नौगांव अदालत के पास गायब युवती को पकड़ लिया है. युवती और युवक अदालत में कोर्ट मैरिज के लिए पहुंचे थे. हिंदूवादी संगठन ने युवती के परिजनों को नौगांव बुलाया और पुलिस थाने में बैठाया. पुलिस इस समय युवती से परिजनों के सामने पूछताछ कर रही है.
जानिए पूरा मामला?
बता दें कि छतरपुर में लव जिहाद का मामला सामने आया है, जिसमें एक मुस्लिम युवक पर हिंदू बनकर लड़की को अपने साथ ले जाने का आरोप है. मिली जानकारी के अनुसार, लड़की बिजावर के पिपट गांव (पिपट चौकी) की रहने वाली है. छतरपुर एसपी के पास बेटी के गायब होने की शिकायत लेकर लड़की के माता-पिता पहुंचे, जिसमें उन्होंने लव जिहाद का मामला बताया. लड़की बिजावर के पीपट गांव की रहने वाली है और अपने पिता के साथ सागर में परीक्षा देने गई थी, लेकिन वापस नहीं आई. लड़की की मां ने बताया कि लड़का बस कंडक्टर है, जिसने हिंदू नाम बताकर उनकी बेटी को फंसाया और बहला-फुसलाकर उसे अपने साथ ले गया.
विश्व हिंदू परिषद ने एसपी को ज्ञापन सौंपा
बता दें कि लव जिहाद के इस मामले को लेकर विश्व हिंदू परिषद ने बिजावर में आंदोलन किया. लड़की के परिवार के साथ विश्व हिंदू परिषद और चौरसिया समाज ने एसपी को ज्ञापन सौंपा . इस मामले को लेकर विश्व हिंदू परिषद ने बिजावर में जाम लगाया.
रिपोर्ट: हरीश गुप्ता (छतरपुर)