MP News: छिंदवाड़ा में कांग्रेस को लगा झटका, CM मोहन बोले-'इस बार हनुमान जी की गदा घूमेगी'
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2121722

MP News: छिंदवाड़ा में कांग्रेस को लगा झटका, CM मोहन बोले-'इस बार हनुमान जी की गदा घूमेगी'

CM Mohan Yadav in Chhindwara: छिंदवाड़ा जिले में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस के कई पार्षद पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो हुए हैं, सीएम मोहन यादव ने इन पार्षदों को बीजेपी की सदस्यता दिलाई.

बीजेपी का मिशन-छिंदवाड़ा

Chhindwara News: लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी मध्य प्रदेश में 'मिशन-छिंदवाड़ा' पर जुटी नजर आ रही है. सीएम मोहन यादव बुधवार को छिंदवाड़ा जिले के दौरे पर पहुंचे तो कांग्रेस को यहां एक बड़ा झटका लगता नजर आया. कांग्रेस के कई पार्षद और सरपंच पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए, सीएम मोहन ने इन सभी नेताओं को बीजेपी की सदस्यता दिलाई. इस दौरान बीजेपी नेताओं ने सीएम मोहन यादव को गदा देकर उनका स्वागत किया. जिस पर सीएम ने कहा कि इस बार छिंदवाड़ा में हनुमानजी की गदा घूमेगी और बीजेपी को जीत मिलेगी. ऐसे में सीएम के दौरे के बाद छिंदवाड़ा सीट दिलचस्प होती जा रही है. 

कांग्रेस के कई नेता BJP में शामिल 

छिंदवाड़ा और पांढुर्णा जिले के कई कांग्रेस नेता पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए. प्रदेश कांग्रेस महासचिव अज्जू ठाकुर और नगर पालिका पांढुर्णा के अध्यक्ष संदीप खाटोरे, सभापति, समेत कई पार्षदों ने भी बीजेपी की सदस्यता ले ली. इसके अलावा सिंगोड़ी से पूर्व जिला महामंत्री उमेश शर्मा और उनके साथ कांग्रेस समर्थित 16 सरपंच भी बीजेपी में आ गए. सीएम मोहन ने उन्हें भाजपा का दुपट्टा पहनाकर उनका बीजेपी में प्रवेश कराया. ऐसे में लोकसभा चुनाव से पहले यह कांग्रेस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. 

छिंदवाड़ा में विजय भी हासिल होगी 

वहीं छिंदवाड़ा पहुंचकर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रोड शो भी किया. इस दौरान पूर्व विधायक नाना भाऊ मोहोड ने सीएम मोहन को जाम सांवली मंदिर की हनुमान जी की प्रतिमा भेंट की. जिसके बाद सीएम ने कहा 'छिंदवाड़ा की जनता ने उन पर जो प्यार लुटाया है, उसे देखकर यह कह सकता हूं कि हवा अब वह कर आ रही है और संकेत दे रही है कि मैं आपको एडवांस में ही बधाई दे सकता हूं. इस बार हनुमानजी की गदा घूमेगी और विजय भी बीजेपी को मिलेगी, इससे कोई ताकत नहीं रोक सकती.' सीएम के बयान से स्पष्ट हैं कि बीजेपी इस बार छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर पूरी ताकत लगाने वाली है. 

ये भी देखें: CM मोहन यादव ने छिंदवाड़ा में किया रोड शो, देखिए Video

बीजेपी में सबका स्वागत है 

इस दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने खुले मंच से कांग्रेस नेताओं को बीजेपी में आने के लिए कहा. उन्होंने कहा 'कई लोगों के मन अब डांवाडोल तो हो रहे हैं, जो भी भाजपा में आएगा उसका स्वागत हैं, कोई आज तो कोई कल आएगा. क्योंकि बीजेपी में आकर सबकों भारत माता की सेवा करनी हैं.' बता दें कि हाल ही में कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व सीएम कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें शुरू हुई थी, लेकिन बाद में इस तरह की खबरों पर ब्रेक लगा है. लेकिन सीएम मोहन यादव के बयान के बाद एक बार फिर से सियासत गर्मा सकती हैं. 

छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर कांग्रेस मजबूत 

बता दें कि छिंदवाड़ा लोकसभा सीट कांग्रेस का सबसे मजबूत गढ़ मानी जाती है. कांग्रेस यहां से लगातार लोकसभा चुनाव जीत रही है, कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ यहां से 9 लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं, जबकि पिछले चुनाव में उनके बेटे नकुलनाथ कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीते थे. 2023 के विधानसभा चुनाव में भी संसदीय क्षेत्र में आने वाली सभी सातों सीटों पर कांग्रेस ने जीत हासिल की थी. ऐसे में कांग्रेस भी यहां एक्टिव हो चुकी है. नकुलनाथ पहले ही चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके हैं. लेकिन बीजेपी भी इस बार छिंदवाड़ा में पूरा जोर लगाती नजर आ रही है.  

ये भी पढ़ेंः मध्य प्रदेश में भी साथ आए राहुल और अखिलेश, खजुराहो सीट पर चुनाव लड़ेगी समाजवादी पार्टी

Trending news