MP News: आज खत्म होगा मजदूरों का 30 साल का इंतजार, इंदौर में इन रास्तों पर जाने से पहले सावधान
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2027357

MP News: आज खत्म होगा मजदूरों का 30 साल का इंतजार, इंदौर में इन रास्तों पर जाने से पहले सावधान

Hukumchand Mill Workers Compenssation: इंदौर की हुकुमचंद मिल के मजदूरों का इंतजार आज 30 साल बाद खत्म होने वाला है. CM डॉ.मोहन यादव मजदूरों को राहत राशि का वितरण करेंगे. इसके अलावा सुशासन दिवस के मौके पर मजदूरों के हित, मजदूरों को समर्पित कार्यक्रम के तहत PM मोदी वर्चुअली मजदूरों से संवाद करेंगे. 

MP News: आज खत्म होगा मजदूरों का 30 साल का इंतजार, इंदौर में इन रास्तों पर जाने से पहले सावधान

Indore News: पूर्व PM अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के मौके पर आज देशभर में सुशासन दिवस मनाया जा रहा है. इसी मौके पर आज इंदौर की हुकुमचंद मिल के मजदूरों का 30 साल का इंतजार खत्म हो जाएगा. CM मोहन यादव आज इंदौर दौरे पर रहेंगे. वे  4 हजार 800 श्रमिकों को राहत राशि का वितरण करेंगे. इसके अलावा PM नरेंद्र मोदी 'मजदूरों के हित, मजदूरों को समर्पित कार्यक्रम' के तहत वर्चुअली जुड़ेंगे और मजदूरों से संवाद करेंगे.

30 साल का इंतजार होगा खत्म
सुबह 11 बजे से इंदौर में कार्यक्रम शुरू होगा. CM मोहन यादव हुकुमचंद मिल मजदूरों के 30 सालों से लंबित प्रकरणों के 4 हजार 800 श्रमिकों और उनके परिवारों के लगभग 25 हजार सदस्य को लाभान्वित करेंगे. CM डॉ. मोहन यादव 8 विभागों के कुल 71 कार्यों का लोकार्पण भी करेंगे. इन विकास कार्यों की कुल लागत 105.73 करोड़ है. इसी तरह 3 विभागों के विकास कार्यों का भूमिपूजन/शिलान्यास भी किया जाएगा, जिनकी कुल लागत 322.85 करोड़ है. कार्यक्रम स्थल पर विकसित भारत संकल्प यात्रा कैंप का भी आयोजन किया जायेगा.

PM करेंगे संवाद
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के सुअवसर पर आयोजित किए जा रहे 'मजदूरों के हित, मजदूरों को समर्पित' कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल रूप से हुकुमचंद मिल के मजदूरों से संवाद करेंगे. 

इन रास्तों पर जाने से बचें
CM मोहन यादव के इंदौर दौरे और कार्यक्रम के तहत आज शहर के कई रूट डायवर्ट रहेंगे. 
- आज सुबह से ही भारी वाहनों का प्रवेश देवास नाका से निरंजनपुर मंडी, स्कीम नंबर 136, बापट चौराहा, चंद्रगुप्त मौर्य चौराहा, लव कुश चौराहा तरफ आवागमन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा.
- उज्जैन की ओर से आने वाले भारी वाहन लवकुश चौराहा से चंद्रगुप्त मौर्य चौराहा तरफ पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे.
- भारी वाहन उज्जैन की ओर से सांवेर होकर क्षिप्रा मांगलिया की तरफ आवगमन हो सकेगा.
- वहीं सुपर कॉरिडोर की तरफ से लवकुश चौराहा, चंद्रगुप्त मौर्य चौराहा, बापट चौराहा, निरंजनपुर मंडी चौराहा की तरफ भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे.
- इसके अलावा देवास नाका, निरंजनपुर मंडी खालसा चौक, लवकुश चौराहा एवं बरौली टोल नाका पर डाइवर्जन पॉइंट लगाए गए हैं. 

तैयारियां पूरी
कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी के निर्देशन में जिला प्रशासन द्वारा उक्त कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं. कार्यक्रम के सफल एवं सुगम संचालन के लिए जिला प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों की ड्यूटी भी निर्धारित कर दी गई हैं.
इनपुट- इंदौर से शिव मोहन शर्मा की रिपोर्ट, ZEE मीडिया 

Trending news