MP News: युवाओं के लिए जरूरी खबर, हर महीने मिलेंगे 8 हजार रुपए, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1738568

MP News: युवाओं के लिए जरूरी खबर, हर महीने मिलेंगे 8 हजार रुपए, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

Seekho Kamao yojna:  मध्य प्रदेश के युवाओं के लिए जरूरी खबर है. हाल ही शिवराज सरकार (Shivraj sarkar) की ओर से लॉन्च की गई सीखो कमाओ योजना के लिए रजिस्ट्रेशन जारी हैं. 

 

MP News: युवाओं के लिए जरूरी खबर, हर महीने मिलेंगे 8 हजार रुपए,  ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

भोपाल/आकाश द्विवेदी: CM शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के युवाओं को प्रशिक्षित करने और स्वावलंबी बनाने के लिए मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना (cm seekho kamao yojana) की शुरुआत की है. इस योजना के तहत युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा और फिर 8000 रुपए से लेकर 10000 रुपए तक प्रतिमाह वेतन भी दिया जाएगा. इस योजना के लिए रिजस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं. 

सीखो कमाओ योजना
मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना की शुरुआत में प्रेदश के 1 लाख युवाओं को लाभ दिया जाएगा. 18 से 29 साल के युवा इस योजना का लाभ पाने के लिए पात्र हैं. 5वीं से लेकर 12वीं पास, ITI पास और उच्च शिक्षा ले चुके युवा इस योजना का लाभ पाने के लिए अपना पंजीयन कर सकते हैं. इसके लिए युवकों को ऑफिशियल वेबसाइट https://mmsky.mp.gov.in/  विजिट करना होगा. 

15 जुलाई से होगा प्लेसमेंट
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू होने के बाद राज्य शासन और प्रशिक्षण देने वाली संस्थाओं के बीच 31 जुलाई को अनुबंध होगा. 1 अगस्त से ओजेटी ऑन द जॉब प्रशिक्षण शुरू होगा.  जो युवा 5वीं से लेकर 12वीं पास हैं उन्हें बतौर स्टाइपेंड 8000 रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे. इसके अलावा ITI पास युवा को 9000 रुपए और डिग्री या उच्च शिक्षा ग्रहण करने वाले युवकों को 10 हजार रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे. स्टाइपेंड का 75% राज्य शासन द्वारा दिया जाएगा, जबकि 25% राशि प्रतिष्ठान के ओर से दी जाएगी. 

ये भी पढ़ें- लाडली बहनें 20 जून से पहले कर लें ये जरूरी काम, खाते में आएंगे 3000 रुपए

इस दिन खाते में आएगी राशि
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना का लाभ पाने वाले युवाओं के खाते में पहली बार प्रशिक्षण का स्टाइपेंड 1 सितंबर को आएगा क्योकिं उनकी ट्रेनिंग 1 अगस्त से शुरू होगी. 

ऐसे करें अपना रजिस्ट्रेशन

  • सबसे पहले मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के ऑफिशियल पोर्टल https://mmsky.mp.gov.in/ पर जाएं. 
  • अब MMSKY पोर्टल पर अभ्यर्थी पंजीयन पर क्लिक करें
  • आवश्यक निर्देश एवं पात्रता से सबंधित जानकारी ध्यान से पढ़ें 
  • यदि आप पात्रता पात्र अभ्यर्थी है तो अपना समग्र आईडी दर्ज करें
  • समग्र आईडी में पंजीकृत मोबाइल नं. पर भेजे गए OTP से मोबाइल नंबर का सत्यारन करें
  • आपकी समग्र से जानकारी आ जाएगी और एप्लीकेशन सबमिट करने पर SMS से यूजरनाम एवं पासवर्ड प्राप्त होगा
  • इस यूजरनाम और पासवर्ड से लॉग इन करें और अपनी शैक्षणिक योग्यता दर्ज करें. साथ ही मांगे गए डॉक्यूमेंट भी अपलोड करें
  • अब अपना कोर्स और ट्रेनिंग के लिए स्थान चुनें 
  • कोर्स की सूची योजना के पोर्टल व https://ssdm.mp.gov.in/ पर उपलब्ध है

ये भी पढ़ें- Father's Day 2023: पापा को गिफ्ट में दे ये चीजें, फादर्स डे पर उनके चेहरे की मुस्कान बना देगी आपका दिन

Trending news